इंदौर। यातायात सुधार के लिए आज से राजबाड़ा क्षेत्र में अगले एक हफ्ते तक प्रयोगात्मक रूप से ऑटो और ई-रिक्शा पर रोक रहेगी। इसके लिए पिछले दो दिन से यातायात पुलिस क्षेत्र में तैयारियां कर समझाइश दे रही थी। सुबह 11 बजे से लगी रोक रात 9 बजे तक जारी रहेगी। इसके लिए यातायात पुलिस ने 30 से ज्यादा का बल यहां तैनात किया है।
सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में हुए निर्णय के बाद यातायात पुलिस ने क्षेत्र में ऑटो और ई-रिक्शा पर रोक के लिए 8 जगह बैरिकेडिंग कर रूट तय किए गए हैं। यहां 30 से 40 का बल तैनात रहेगा, जो केवल समझाइश देकर यहां इनके प्रवेश पर रोक लगाएगा। एक हफ्ते इस प्रयोग के बाद समीक्षा की जाएगी और सफल होने के बाद इसे स्थायी रूप से लागू किया जाएगा। व्यवस्था के अनुसार, ऑटो और ई-रिक्शा एमजी रोड से आकर कृष्णपुरा ब्रिज से ही गुजर सकेंगे। राजबाड़ा क्षेत्र के किसी भी बाजार में न तो ये जा सकेंगे और न ही खड़े हो सकेंगे। एडिशनल डीसीपी यातायात (पश्चिम) अरविंद तिवारी ने बताया कि दो दिन लगातार यहां व्यवस्था कर बोर्ड के माध्यम से सूचना लगाई गई है। हम केवल समझाइश देने का काम करेंगे। किसी तरह की कोई चालानी कार्रवाई नहीं की जाएगी।
लगातार मिल रही थी शिकायतें
शहर के इस सबसे व्यस्त क्षेत्र में ई-रिक्शा, ऑटो और सिटी बसों के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद ये निर्णय लिया गया है। कई बार पुरातत्व विभाग भी नगर निगम और यातायात विभाग से राजबाड़ा के सामने ई-रिक्शा के जमावड़े के कारण यहां आने वाले पर्यटकों की परेशानी की शिकायत कर चुका है। अब अगर ये प्रयोग सफल होता है और यहां इनके आवागमन पर रोक लगती है, तो यहां की यातायात व्यवस्था में काफी हद तक सुधार हो जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved