भोपाल। कृषि कानून के विरोध में आज देशभर में बंद का आह्वान किया गया है, लेकिन भोपाल में बंद का असर नहीं है, क्योंकि बैंक, पेट्रोल पंप, बाजार खुले हुए है। यहां आम दिनों की तरह ही खरीद-बिक्री और लेन-देन हो रहा है। हालांकि, किसी भी प्रकार के हंगामे से निपटने के लिए पुलिस मुस्तैद है। शहर में 110 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जहां पर वाहनों की जांच की जा रही है। राजधानी में आज भी अन्य दिनों की तरह चहल-पहल है। दरअसल, प्रदेश में व्यापारी संगठनों ने किसानों के बंद को समर्थन नहीं दिया है, लेकिन कांग्रेस इसके समर्थन में आ गई है। इसे देखते हुए जिला पुलिस के साथ विशेष सुरक्षा बल और बम निरोधक दस्ता तक तैनात कर दिया है। पुलिसकर्मियों की मार्केट के पास तैनाती की गई है, ताकि जबरन बंद कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
सभी कुछ खुला रहा
भोपाल सभी बाजार और जरूरी सेवाएं पूरी तरह संचालित हो रही है। आज सुबह भोपाल में सभी दुकानें और बाजार सामान्य रूप से खुले हैं। सार्वजनिक परिवहन और अन्य सेवाएं चल रही हैं। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट), किराना व्यापारी महासंघ, एफएमसीजी, राजधानी कपड़ा व्यापारी महासंघ, मिष्ठान विकेंता संघ भोपाल और मध्य प्रदेश फेडरेशन कॉमर्स इंडस्ट्रीज ने बंद के पक्ष में नहीं हैं, जबकि गल्ला मंडी संघ किसान के समर्थन में है, लेकिन मंडियों को बंद नहीं किया गया है। राजधानी में करोंद मंडी में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं किसानों ने निलम पार्क में धरना दिया। उधर सिख समाज ने ज्योति टाकीज पर किसानों के समर्थन पर प्रदर्शन किया। देकर केन्द्र सरकार से कृषि कानून वापस लेनी की मांग की।
बैंकों के कामकाज पर कोई असर नहीं
भोपाल में 41 निजी एवं सरकारी बैंक हैं। जिनकी 516 शाखाएं हैं, जो आज खुली हुई हैं और वहां सामान्य दिनों की तरह की कामकाज हो रहा है। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक (लीड बैंक) शैलेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि बैंकों के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ा है। वे निर्धारित समय पर ही खुले हैं और वहां लेन-देन समेत बैंक से जुड़े अन्य काम हो रहे हैं। शहर के थोक किराना बाजार भी खुले हुए हैं। सराफा कारोबार भी आमदिनों की तरह चल रहा है। शहर के पेट्रोल पंप भी खुले हुए हैं। सांची पार्लर व डेयरियां खुली हुई हैं। व्यापारियों ने किसानों की मांगों का समर्थन किया है, लेकिन वे बंद रखने के पक्ष में नहीं है। थोक किराना व्यापारी अनुपम अग्रवाल ने बताया कि किसी भी संगठन ने समर्थन नहीं मांगा है। इसलिए किराना बाजार खुला हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved