इंदौर। इस बार चुनाव में उम्मीदवारों को जुलूस, वाहन रैली, सभा व अन्य आयोजनों की अनुमतियां फटाफट मिल सके, इसके लिए बनाई गई सिंगल विंडो मददगार साबित हुई। इसी विंडो के जरिए अन्य विभागों की अनापत्तियां और नो ड्यूज सर्टिफिकेट भी बांटे गए। 10 अक्टूबर से लेकर मतदान होने तक 1728 आवेदन सिंगल विंडो पर प्राप्त हुए, जिनमें सभी आवेदनों के मुताबिक अनुमतियां भी जारी की गईं। सबसे अधिक विधानसभा-1 के लिए 388 अनुमतियां जारी की गईं।
कलेक्टर कार्यालय में बनाई गई सिंगल विंडो के माध्यम से निर्वाचन के दौरान आयोजकों/उम्मीदवारों को आमसभा, जुलूस, रैली, वाहन रैली, सामाजिक/धार्मिक आयोजनों आदि की अनुमतियां त्वरित रूप से प्राप्त हुईं, साथ ही उम्मीदवारों को नामांकन भरने के लिए विभिन्न विभागों की अनापत्तियां और नो-ड्यूज भी इसी सिंगल विंडो के माध्यम से दी गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर इस एकल खिडक़ी की स्थापना कलेक्टर कार्यालय के तल मंजिल में की गई। उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए विभिन्न विभागों की अनापत्तियां/नो ड्यूज इस सिंगल विंडो के माध्यम से सुविधाजनक रूप से प्राप्त किये। इस व्यवस्था के अंतर्गत कलेक्टर कार्यालय के भीतर स्थित सहायता केन्द्र केबिन में उम्मीदवारों को मध्यप्रदेश विद्युत मंडल द्वारा बिजली के बकाया बिल संबंधी तथा नगर निगम द्वारा संपत्ति कर, जल कर एवं कचरा प्रबंधन शुल्क की नो ड्यूज प्रमाण-पत्र दिए गए। इसके लिए संबंधित विभागों द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को दस्तावेजों के साथ बैठाया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved