• img-fluid

    नशा मुक्त शहर नहीं, तो वोट नहीं

  • July 08, 2023

    • शहर का दुर्भाग्य युवा पीढ़ी नशे की ओर अग्रसर

    विदिशा संवाददाता
    युवा पीढ़ी में नशे की आदत काफी बड़ी मात्रा में देखी जा रही है। यहां तक की युवा वर्ग भी नशे की चपेट में कुछ इस प्रकार से आ रहा है कि उन्हें नशे के अलावा कुछ दिखाई ही नहीं देता है। शहर में देश में गली मोहल्लों में आए दिन बड़ी बड़ी घटनाएं दुर्घटनाएं घट रही है जिनका मुख्य कारण नशा ही देखा जा रहा है हमारे समाज में युवा पीढ़ी को नशे की ओर अग्रसर होते देख किसे दुख नहीं होगा। दुर्भाग्य से पिछले कई समय से युवा पीढ़ी नशे की आदी होती जा रही है जहां कुछ लोग अपनी मर्जी से नशा करते हैं कुछ शौकिया होते हैं। जो बाद में अपने आप को नशे की आग में झोंक देते हैं परंतु कुछ कुछ कुसंगति के कारण इस लत का शिकार हो ही जाते हैं नशा सिर्फ एक इंसान को ही बर्बाद नहीं करता बल्कि वह उसके आसपास रहने वाले एवं उसके परिवार के उन लोगों की सेहत के साथ भी खिलवाड़ करता है जो उस व्यक्ति के संपर्क मैं होते हैं नशा लोगों के घर बर्बाद कर देता है।

    शहर के लोगों का कहना

    • जहां एक तरफ कुछ राजनीतिक पार्टियां देश के विकास देश को स्वच्छ स्वस्थ बनाने का वादा करती है वहीं दूसरी ओर वह अपने ही शहर में इस नशे की दुर्दशा पर मौन धारे बैठी हुई है युवाओं को काल के गाल में समाहित होते देख रही है लेकिन इस विषय पर कोई ठोस निर्णय नहीं ले पा रही है
    • सरकार चाहे तो एक पल में ही नगर नहीं,जिला नहीं,प्रदेश में नशे पर प्रतिबंध लगा सकती है शराब का बिकना बंद कर सकती है जिससे कई परिवारों में खुशहाली एवं शहर के युवाओं का जीवन बच सकता है लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर पा रही क्योंकि सरकार की सबसे ज्यादा आमदनी शराब से ही होती।
    • लोगों ने कहा कि इस विषय पर शहर के राजनेताओं को चिंतन करना चाहिए। क्योंकि जिस देश को आप बनाने की बात करते हैं उसी देश की रीड की हड्डी युवा पीढ़ी होती है जिसे आप अपने स्वार्थ के लिए नशे की आग में झोंक रहे हैं जो की युवा पीढ़ी का नशे की ओर अग्रसर होने में राजनेताओं का भी भरपूर हाथ होता है
    • लेकिन अब इसका खामियाजा भुगतना होगा अगर नशा मुक्त शहर नहीं,तो किसी नेता को वोट नहीं और इस पहल में विदिशा जल्दी पहल करेगा एवं शहर के लोगों से भी निवेदन रहेगा कि सभी लोग संगठित होकर शहर के शुद्धिकरण के लिए आवाज़ उठाएं।



    नशा करने के नुकसान क्या है?
    अगर कोई व्यक्ति यह सोचता है कि नशा करने से सिर्फ उसकी बॉडी को ही नुकसान होता है तो ऐसा नहीं है। नशा करने से व्यक्ति अपनी जिंदगी तो तबाह करता ही है, साथ ही वह अपने साथ जुड़े हुए अन्य लोगों की भी जिंदगी तबाह करता है। नशा करने वाले व्यक्ति के घर में हमेशा लड़ाई झगड़े होते रहते हैं जिसके कारण उसका घर टूटने की कगार पर पहुंच जाता है, क्योंकि लड़ाई झगड़ा होने के कारण घर के लोगों में आपसी मनमुटाव अपने चरम सीमा पर पहुंच जाता है। इसके अलावा जो व्यक्ति नशा करता है उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर चली जाती है क्योंकि कोई भी महिला किसी भी ऐसे व्यक्ति के साथ नहीं रह पाएगी, जो नशे का सेवन करता है, क्योंकि नशे का सेवन करने के बाद व्यक्ति को यह पता ही नहीं होता है कि वह क्या कर रहा है, वह नशे में अपने परिवार वालों के साथ मारपीट करता है, साथ ही गाली गलौज भी करता है। यहां तक कि कई लोग तो हिंसक मारपीट भी करने लगते हैं।

    नशा करने पर आदमी की बॉडी धीरे-धीरे खराब होने लगती है और उसे अनेक प्रकार की बीमारियां अपनी गिरफ्त में ले लेती है। इस प्रकार बीमारियों का इलाज करवाने में उसे पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इस प्रकार अगर उसकी आर्थिक स्थिति खराब है तो उस पर आर्थिक बोझ भी धीरे-धीरे बढ़ता जाता है और वह कर्ज के दलदल में फंस जाता है। नशा करने पर आदमी को सामाजिक बेज्जती भी सहनी पड़ती है। लोग उसे इज्जत की निगाहों से नहीं देखते हैं। इस प्रकार समाज में उसकी इज्जत भी कम हो जाती है। नशा करने के कारण व्यक्ति की आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो जाती है और हमेशा नशे में डूबे रहने के कारण उसे अपने काम धंधे से भी हाथ धोना पड़ता है। क्योंकि कोई भी व्यक्ति ऐसे आदमी को काम पर नहीं रखता है जिसे होश ही नहीं होता है। कुल मिलाकर देखा जाए तो नशा करने वाले व्यक्ति को लोग हीकारत भरी नजरों से देखते हैं और उसे हमेशा अपने आप से दूर ही भगाते रहते हैं, क्योंकि ऐसे व्यक्ति की समाज में कोई भी इज्जत नहीं होती है।

    Share:

    विश्व कप 2023 को लेकर Sourav Ganguly ने की भविष्यवाणी, बताया सेमीफाइनल में किसे-किसे मिलेगी जगह

    Sat Jul 8 , 2023
    नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. 5 अक्टूबर से भारत में होने वाले इस मेगा इवेंट में गांगुली के अनुसार मेजबान भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved