भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर और ग्वालियर में पहली बार सफेद फंगस के मामले प्रकाश में आए हैं। जबलपुर में 55 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद में सफेद फंगस (White fungus) से संक्रमित हो गया। उक्त व्यक्ति में आए सफेद फंगस (White fungus) के लक्षणों की जांच करने पर डाक्टरों ने पाया कि ब्लैक और व्हाइट फंगस (White fungus) के खतरे में कोई अंतर नहीं है और इस फंगस ((Fungus) ) का भी वही इलाज है, जो ब्लैक फंगस (Black fungus) के लिए किया जाना है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नई Guidline
देशभर में ब्लैक फंगस (Black fungus) के बढ़ते मामलों से चिंतित मोदी सरकार (Modi Government) अब काफी सक्रिय हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ब्लैक फंगस (Black fungus) को लेकर नई गाइड लाइन (Guidline) भी जारी करते हुए जहां दवा के उत्पादन को बढ़ाने के निर्देश जारी करते हुए 5 कंपनियों को लाइसेंस भी जारी किए हैं, वहीं अस्पतालों में अलग वार्ड बनाने के साथ ही डाक्टरों की ट्रेनिंग और ब्लैक फंगस (Black fungus) के बारे में जानकारियों का आदान-प्रदान के भी निर्देश दिए हैं। देशभर में ब्लैक फंगस (Black fungus) के 9 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं।
ब्लैक फंगस… किस राज्य में कितने मरीज
ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा मामले गुजरात में हैं। यहां 2281 लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में 2000 मामले, आंध्रप्रदेश में 910, मध्यप्रदेश में 720, राजस्थान में 700, कर्नाटक में 500, दिल्ली में 197, यूपी में 124, तेलंगाना में 350, हरियाणा में 250, पश्चिम बंगाल में 6 और बिहार में 56 मामले सामने आए हैं। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक अस्पताल में इलाज के दौरान एक 32 वर्षीय महिला की ब्लैक फंगस से मौत हो गई।
इन राज्यों में महामारी घोषित
कोरोना के मरीजों में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा, मध्यप्रदेश, हिमाचलप्रदेश, कर्नाटक, यूपी, पंजाब, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, ओडिशा, बिहार, चंडीगढ़, उत्तराखंड, तेलांगना समेत करीब 15 राज्यों में इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया गया है।
पेट और दिल तक पहुंचा फंगस
ब्लैक फंगस अब तक मुंह और नाक के रास्ते आंखों तक ही जा रहा था, लेकिन अब दिल्ली में दो ऐसे मामले आए जहां फंगस मरीजों के पेट में पहुंच गया। वहीं दिल्ली में फंगस मरीज के दिल तक पहुंच गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved