इन्दौर। इंदौर एयरपोर्ट पर पिछले एक साल से बंद पड़ी शराब दुकान को दोबारा शुरू करने के लिए कोई कंपनी तैयार नहीं है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने एयरपोर्ट पर दो नई शराब दुकान खोलने के लिए टेंडर जारी किए थे, लेकिन किसी भी कंपनी ने इसमें रुचि नहीं दिखाई है और टेंडर खाली ही रह गए। अब प्रबंधन दोबारा टेंडर जारी करने की तैयारी में है। उल्लेखनीय है कि इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए पहली बार शराब दुकान 31 दिसंबर 2022 को एयरपोर्ट के अराइवल एरिया में भोपाल के हिमालया ट्रेडर्स ने खोली थी।
कई अनियमितताओं और शिकायतों के साथ ही टेंडर में तय राशि जमा ना किए जाने के बाद कंपनी ने 3 जनवरी 2024 से दुकान बंद कर दी थी। इसके बाद से ही एयरपोर्ट पर शराब दुकान नहीं थी। इसे दोबारा शुरू करने के लिए पिछले महीने एयरपोर्ट प्रबंधन ने टेंडर जारी किए हैं। खास बात यह थी कि पहली बार एयरपोर्ट पर दो ड्यूटी पेड शराब दुकानें खोलने के लिए टेंडर जारी किए गए थे, ताकी आने और जाने वाले दोनों ही यात्रियों को इसकी सुविधा मिल सके। जबकि पहले सिर्फ अराइवल हॉल में एक दुकान संचालित होती थी। लेकिन पिछले दिनों टेंडर की आखरी तारीख तक किसी भी कंपनी ने इसमें रुचि नहीं दिखाई, जिससे टेंडर खाली गया।
जगह कम कर कीमत बढ़ाने से नहीं आ रही कंपनियां
विशेषज्ञों की माने तो पहले टेंडर में करीब 5 लाख रुपए माह की न्यूनतम कीमत रखी गई थी, जबकि टेंडर करीब 20 लाख रुपए महीने की अधिकतम बोली पर जारी किए गया था। वहीं इस बार इसे बढ़ाकर 7.25 लाख रुपए की कीमत रखी गई है। दूसरी ओर पहले जहां शराब दुकान बनाने के लिए कंपनी को 40 वर्ग मीटर स्थान दिया रहा था, वहीं इस बार इसे घटाकर 20 मीटर कर दिया गया है। इस तरह कीमत बढ़ाने और जगह कम किए जाने के कारण कंपनियां इसमें रुचि नहीं दिखा रही हंै। साथ ही पिछली कंपनी के साथ एयरपोर्ट प्रबंधन की खींचतान भी एक बड़ा कारण बताया जा रहा है। एक साल से शराब दुकान बंद होने के कारण प्रबंधन को करीब 2 करोड़ का नुकसान भी उठाना पड़ा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved