img-fluid

विद्या पैलेस में हुए महिला के कत्ल में सुराग नहीं, मकान मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

November 29, 2022

इंदौर। एरोड्रम क्षेत्र के अंतर्गत विद्या पैलेस कॉलोनी में वंदना रघुवंशी की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में कोई सुराग नहीं लग पाया है। उसने जिसका मकान किराए से लिया था, उस मकान मालिक पर पुलिस ने किराएदार की जानकारी नहीं देने का केस दर्ज किया है।


पुलिस ने कल रात वंदना की सहेली देवास निवासी सलोनी फूलमाली से लंबी पूछताछ की। उसका कहना है कि वंदना कुछ समय पहले ही उसके संपर्क में आई थी। टीआई ने बताया कि 30 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकालकर उनकी जांच की गई, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं। वंदना राम महाजन पिता प्रेमचंद के घर में किराए से रहती थी और उसने किराए की जानकारी पुलिस को नहीं दी, जिसके चलते उसके विरुद्ध धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आज पाटनीपुरा क्षेत्र में रहने वाले वंदना के पति, उसके दोनों बच्चों और परिवार के अन्य लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे। हत्या के इस मामले में शुरू से ही करीबी पर शक जताया जा रहा है।

Share:

टाकिज में हंगामा, वर्ग विशेष के युवक को पुलिस को सौंपा

Tue Nov 29 , 2022
सेंट्रल मॉल के आईनॉक्स टाकिज में हुई घटना इंदौर। सेंट्रल मॉल स्थित आईनॉक्स टाकिज में हिन्दूवादियों ने वर्ग विशेष के एक युवक को पकडक़र पुलिस को सौंपा। उनका आरोप था कि युवक किसी बहाने से युवती का नंबर लेकर उसे अपने जाल में फंसाने वाला था। दरअसल यहां दृश्यम-2 फिल्म देखने आई युवती ने कैंटीन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved