• img-fluid

    पश्चिम बंगाल चुनाव में BJP की तरफ से नहीं होगा कोई मुख्यमंत्री का चेहरा : विजयवर्गीय

  • January 20, 2021

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव सिर पर हैं। इसे जीतने के लिए बीजेपी ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। सवाल बार-बार यह खड़ा होता है कि ममता बनर्जी का सामना करने के लिए आखिरकार बंगाल में बीजेपी किसे मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर चुनाव लड़ेगी? अब राज्य में बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के ही पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है।

    पश्चिम बंगाल में इसी साल अप्रैल या मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जहां बीजेपी की सरकार नहीं होती वहां कभी भी मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होता इसलिए पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री का कोई चेहरा नहीं होगा। कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि जो लोग देश विरोधी हैं ऐसे लोगों को हम भाजपा में शामिल नहीं करेंगे।

    बीते महीने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया था। उस समय उन्होंने कहा था कि अगर भाजपा 2021 विधानसभा चुनाव जीतेगी तो ‘माटी का लाल’ ही यहां का मुख्यमंत्री बनेगा। हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आगामी विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था नंदीग्राम को शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है, जो अमित शाह के बंगाल दौरे के वक्त ही टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।

    Share:

    ​भारत-सिंगापुर और बढ़ाएंगे ​द्विपक्षीय रक्षा सहयोग, राजनाथ ने सिंगापुर के रक्षा मंत्री के साथ की बैठक

    Wed Jan 20 , 2021
    नई दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को सिंगापुर के रक्षा मंत्री डॉ. एनजी इंग हेन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा के माध्यम से द्विपक्षीय बैठक की।​ बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि ​आज की बातचीत से दोनों देशों को कई द्विपक्षीय मुद्दों पर लाभ होगा, जो हमारे विशेष संबंधों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved