न्यूयॉर्क (New York) । पिछले दिनों अमेरिका (US) में दुकान में लूटपाट की कोशिश करने के शक में एक सिख और उसके सहकर्मी (Colleague) ने एक व्यक्ति की पिटाई की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो गया था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच करने का फैसला लिया था। जांच के बाद उस सिख व्यक्ति और उसके सहकर्मी के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 29 जुलाई को कैलिफोर्निया के स्टॉकटन शहर में 7-इलेवन स्टोर में हुई। वायरल वीडियो में एक नकाबपोश व्यक्ति स्टोर की अलमारियों से सिगरेट और अन्य उत्पादों को खाली करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद दुकान के दो कर्मचारी उसे रोकने के लिए आते हैं। वीडियो में देखा गया कि एक कर्मचारी चोर को नीचे गिरा रहा है जबकि सिख व्यक्ति उसे डंडे से पीट रहा है।
स्टॉकटन पुलिस ने रविवार को कहा कि वे दो सुविधा स्टोर कर्मचारियों द्वारा 7-इलेवन डकैती के संदिग्ध पर हमले की जांच कर रहे थे। इसमें कहा गया है कि यह हमारे ध्यान में लाया गया है कि 7-इलेवन के दो कर्मचारियों द्वारा डकैती के एक संदिग्ध पर हमला करने का एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। हम घटना से अवगत हैं और जांच अभी भी जारी है।
एक ऑनलाइन पोर्टल ने स्कॉकटन पुलिस के हवाले से बताया कि उस संदिग्ध चोर ने चौबीस घंटे के भीतर स्टोर में दो बार लूटपाट की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved