• img-fluid

    पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं, पेट्रोल की कीमतें 18 जुलाई से स्थिर

  • August 21, 2021

     

    नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों आज (शनिवार) पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. घरेलू बाजार में आज यानी 21 अगस्त को पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) दोनों ही ईंधन के दाम स्थिर हैं. हालांकि, पिछले तीन दिनों से डीजल के भाव (Diesel Price) में कटौती देखने को मिली है. वहीं, पेट्रोल (Petrol) के रेट लगातार एक महीने से स्थिर बने हुए हैं. 

    राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 89.27 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, मुंबई (Mumbai) में डीजल 96.84 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 107.83 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित है.

    बता दें कि लगातार तीन दिन हुई डीजल (Diesel) के दामों में कटौती के बाद आज रेट स्थिर हैं. इसके अलावा पेट्रोल (Petrol) की कीमतें 18 जुलाई से स्थिर हैं.


    आज बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

    शहरपेट्रोल   डीजल
    दिल्ली101.84 89.27
    मुंबई107.83 96.84
    चेन्नई101.4993.84
    कोलकाता102.0892.32
    बेंगलुरु105.2594.65
    भोपाल110.2098.05
    चंडीगढ़97.9388.93
    रांची96.6894.22
    लखनऊ98.9289.61
    पटना104.2595.01

    ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम 
    पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

    प्रतिदिन अपडेट होती है  पेट्रोल-डीजल की कीमत
    बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

    Share:

    डल में तैरता एटीएम बना टूरिस्ट अट्रैक्शन, स्थानीय, पर्यटकों की कैश जरूरत को करेगा पूरा

    Sat Aug 21 , 2021
      नई दिल्ली। श्रीनगर (Srinagar) की डल झील (Dal Lake) हमेशा से पर्यटकों को लुभाती रही है. अब इसमें एक और अनोखा आकर्षण SBI का तैरता हुआ एटीएम (ATM) भी जुड़ गया है. SBI का ये फ्लोटिंग एटीएम यहां लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है. हाउसबोट में खोला फ्लोटिंग एटीएम SBI ने ट्वीट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved