• img-fluid

    पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, कच्चा तेल 85 डॉलर प्रति बैरल

    December 27, 2022

    नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल की कीमत में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 85 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 81 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों (oil and gas marketing companies) ने घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।


    इंडियन ऑयल की वेबसाइट (Indian Oil website) के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल (petrol) का दाम 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

    अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.57 डॉलर यानी 0.68 फीसदी उछलकर 84.52 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गयी है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 0.62 डॉलर यानी 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 80.18 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। इसके बावजूद देश में पिछले 215 दिनों से पेट्रोल-डीजल दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    Share:

    सागर जग्गू हत्याकांड में दो और गिरफ्तार, आज विस्फोट से गिराई जाएगी होटल

    Tue Dec 27 , 2022
    सागर। मकरोनिया में हुए जग्गू हत्याकांड (Jaggu massacre in Makronia) के दो और आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को बटालियन (battalion) से लगे फोरलेन से गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें मिलाकर अब इस मामले में 8 में से कुल 5 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं होटल को गिराने के लिए मंगलवार को नोएडा से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved