• img-fluid

    पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

  • November 24, 2021

    नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil) के दाम में नरमी का असर घरेलू बाजार में देखने को मिल रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 20वें दिन भी पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।



    इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 109.98 रुपये, 104.67 रुपये तथा 101.40 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 94.14 रुपये, 89.79 रुपये और 91.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके साथ ही नोएडा में पेट्राल 95.51 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत पिछले महीने के 86 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है। इस बीच केंद्र सरकार ने कल जारी एक बयान में रणनीतिक तेल भंडार से 50 लाख बैरल तेल की निकासी करने के फैसले की जानकारी दी है। इससे कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों को नीचे लाने में मदद मिलेगी। एजेंसी

    Share:

    मप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर से, इन मुद्दों पर हंगामेदार हो सकता है 5 दिन के सत्र

    Wed Nov 24 , 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश विधान सभा (MP Assembly) का आगामी शीतकालीन सत्र (Winter Session) 20 दिसम्‍बर से शुरू होगा। पन्‍द्रहवीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session of the Fifteenth Legislative Assembly) के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। सत्र सोमवार 20 दिसम्‍बर 2021 से शुरू होकर शुक्रवार 24 दिसम्‍बर 2021 तक चलेगा। इस पांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved