img-fluid

‘उधर कैमरा नहीं करने का’, अनुष्का और बच्चों संग निकले विराट; फैमिली को लेकर हुए प्रोटेक्टिव

November 10, 2024

डेस्क। विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) शनिवार रात अपने बच्चों (Children) वामिका (Vamiak) और अकाय (Akay) के साथ मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर स्पॉट हुए। दोनों अपने बच्चों के साथ पिछले कुछ दिनों के लिए मुंबई में थे और शनिवार को वह मुंबई से रवाना हो रहे थे। इस दौरान विराट कुछ नाराज दिखे। दरअसल, विराट और अनुष्का अपने परिवार की प्राइवेसी (Family Privacy) को लेकर काफी प्रोटेक्टिव (Protective) हैं और अब तक उन्होंने अपने दोनों बच्चों को कैमरों से दूर रखा है। ऐसे में विराट ने पैपराज़ी से अनुष्का और बच्चों की तस्वीरें न लेने के लिए कहा। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।


वीडियो में, विराट को कार से अपना सामान उतारते और अनुष्का और बच्चों से पैपराजी का ध्यान हटाते हुए देखा गया। विराट ने जैसे ही पैप्स को देखा वह कैमरामैन को अनुष्का और बच्चों अकाय और वामिका की फोटो ना लेने को कहते हैं। वह पैप्स से कहते हैं- “उधर कैमरा नहीं करने का।” पपराज़ी ने भी विराट की बात मान ली और सिर्फ क्रिकेटर की ही फोटोज-वीडियोज ली।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दूसरी तरफ अटकलें तेज हैं कि अनुष्का और विराट लंदन में शिफ्ट हो चुके हैं। कपल को अब मुंबई में बहुत कम देखा जाता है और फैंस ने भी इस बात पर गौर किया है कि विराट के साथ अनुष्का की अधिकांश पोस्ट यूके से हैं। उन्हें लंदन में प्रार्थना सभाओं में भी शामिल होते देखा गया है। इसके अलावा ऐसे भी रूमर्स हैं कि कपल अपने बेटे अकाय के जन्म के बाद लंदन में शिफ्ट हो गया है।

Share:

मिलकर किए गए प्रयास स्थायी परिणाम दे सकते हैं - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Sun Nov 10 , 2024
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि मिलकर किए गए प्रयास (Efforts made Together) स्थायी परिणाम दे सकते हैं (Can give lasting Results) । पीएम मोदी ने विशेष अभियान 4.0 के नतीजों की सराहना की । कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने 31 अक्टूबर, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved