img-fluid

भारत पेट्रोलियम की हिस्सेदारी खरीदने नहीं मिला कोई खरीददार, सरकार ने रद्द की प्रक्रिया

May 27, 2022

नई दिल्ली । मोदी सरकार (Modi government) ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 में विनिवेश के जरिए 65,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. मगर सरकार की विनिवेश योजना (disinvestment plan) को तगड़ा झटका लगा है. रणनीतिक विनिवेश के जरिए सरकार तेल मार्केटिंग कंपनी भारत पेट्रोलियम में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचना चाहती थी लेकिन कोई सक्षम खरीदार नहीं मिला.

खरीदार के अभाव में सरकार ने भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) की बिक्री की बोली प्रक्रिया रद्द कर दी है. डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट यानी दीपम (DIPAM) ने एक नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी है.


इच्छुक खरीदार बोली से पीछे हटे
दीपम ने अपनी नोटिफिकेशन में बताया है कि अधिकांश योग्य इच्छुक पार्टियों (क्यूआईपी) ने वैश्विक ऊर्जा बाजार की मौजूदा परिस्थितियों की वजह से बोली प्रक्रिया को जारी रखने में असमर्थता जताई है. वैश्विक और घरेलू स्थिति की नए सिरे से समीक्षा के बाद भारत पेट्रोलियम के विनिवेश को लेकर दोबारा फैसला किया जाएगा. इस तेल मार्केटिंग कंपनी में सरकार की 52.98 फीसदी हिस्सेदारी है. सरकार अपनी पूरी हिस्सेदारी रणनीतिक विनिवेश के जरिये बेचना चाहती है. दूसरे शब्दों में कहें तो सरकार इस कंपनी का निजीकरण करना चाहती है.

तीन कंपनियों से मिली थी बोली
इसके लिए मार्च 2020 में इच्छुक कंपनियों से रुचि पत्र (Expression of Interest) मांगे गए थे. कोरोना की वजह से रुचि पत्र जमा करने की अंतिम तारीख कई बार बढ़ाई गई. नवंबर 2020 तक सरकार को तीन कंपनियों वेदांता समूह, अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट इंक और आई स्क्वेयर्ड कैपिटल एडवाइजर्स से बोलियां मिली थी. सूत्रों के मुताबिक, वेदांता समूह भारत पेट्रोलियम के अधिग्रहण पर करीब 12 अरब डॉलर खर्च करने को तैयार था. जबकि अन्य कंपनियों ने ग्लोबल स्तर पर तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और घरेलू ईंधन मूल्य निर्धारण पर अनिश्चितता की वजह से इससे दूरी बना ली. सिंगल बिडर की वजह से सरकार को बिक्री प्रक्रिया रद्द करनी पड़ी.

सूत्रों का कहना है कि सरकार चाहती है कि गंभीर खरीदार मिलने के बाद ही इसकी बिक्री की जाएगी. विनिवेश के नए प्रस्ताव में बिक्री की शर्तों में बदलाव संभव है. कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और रिफाइनिंग मार्जिन पर दबाव की वजह से जनवरी-मार्च 2022 में भारत पेट्रोलियम का शुद्ध मुनाफा 82 फीसदी घटकर 2130.53 करोड़ रुपये रह गया है.

Share:

तिजोरी में पैसे की जगह रखें यह चमत्‍कारिक चीज, आर्थिक तंगी हमेशा रहेगी दूर!

Fri May 27 , 2022
नई दिल्‍ली। ज्‍योतिष (Astrology) में शनि ग्रह को बहुत महत्‍व दिया गया है क्‍योंकि वे जीवन के कई पहलुओं को प्रभावित करते हैं. अशुभ शनि पैसे, सम्‍मान, सेहत, रिश्‍तों आदि सभी पर बुरा असर डालते हैं. इसलिए कुंडली में शनि गड़बड़ हो या शनि की महादशा चल रही हो तो शनि (saturn) की टेढ़ी नजर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved