इन्दौर। तीन दिन पहले भाजयुमो (BJYM) के जिस पदाधिकारी की हत्या हुई थी, कल उसे यहां शोक बैठक में भाजपा का कोई भी बड़ा नेता नहीं पहुंचा। केवल क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र हार्डिया ही वहां नजर आए। हालांकि उसके साथी मोर्चा के पदाधिकारियों ने परिवार की आर्थिक मदद करने का बीड़ा उठाया है, जिसके लिए सभी पदाधिकारी अपनी ओर से राशि इक_ा करेंगे।
4 जनवरी को रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी में शुभम रघुवंशी नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। शुभम के बारे में बताया जाता है कि वह बिरयानी का ठेला लगाता था और परिवार का पालन पोषण करता था। उसकी शादी भी होने वाली थी और परिवार इसको लेकर खुश था, लेकिन इतना बड़ा हादसा हो गया। शुभम युवा मोर्चा का मंडल कार्यालय मंत्री था और बजरंग दल से भी जुड़ा था। बजरंग दल ने इस मामले में जोरदार प्रदर्शन भी किया था, उसके बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू की। हत्या में भाजपा पार्षद संध्या यादव का भतीजा भी लिप्त है जो अभी फरार है। कल शुभम के परिवार में शोक बैठक थी, लेकिन उसमें भाजपा संगठन की ओर से कोई बड़ा नेता नहीं पहुंचा। केवल क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र हार्डिया पहुंचे और दो मिनट श्रद्धांजलि देकर वे भी निकल गए। शुभम के परिवार को मदद को लेकर उसके युवा मोर्चा के साथ ही आगे आए। नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने रेडक्रास से मदद करवाई तो कल महामंत्री धीरज ठाकुर ने अपनी ओर से 21 हजार रुपए, सन्नी टूटेजा ने 5 हजार, अमन यादव ने भी 11 हजार रुपए सहायता राशि देने की बात कही। इसके अलावा सभी पदाधिकारी भी नकद राशि इक_ा कर उसके परिवार को प्रदान करने जाएंगे। वहीं आज राजबाड़ा पर बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद द्वारा शहर में इसी मामले में नशे के खिलाफ एक बड़ा प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमें शुभम के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने और सरकार से मुआवजे की मांग भी की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved