img-fluid

इन्दौर में NO बैंड, बाजा बारात

April 19, 2021


इन्दौर। इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह (Manish Singh) ने स्पष्ट कर दिया कि शहर में विवाह समारोह (Wedding functions) के लिए किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने नागरिकों से कहा कि यह समय ऐसा नहीं है कि लोगों को इकट्ठे कर शादी ब्याह किए जाएं, उन्हें अपनी तारीख आगे बढ़ा दी जानी चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि इंदौर में अभी संक्रमण का आंकड़ा थोड़ा बहुत स्थिर हुआ है और इसे स्थिर रखना है। इसलिए ऐसा कोई भी प्रयास या भीड़ ना जुटाए, जिससे संक्रमण बढ़ जाए।


18 अप्रेल की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1698 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 9248 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 5689 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 7539 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 91015 हो गई है। 7 म्रत्यु के बाद आज दिनांक तक कुल 1054 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 11804 हो गई है। 876 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 78157 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।

Share:

Share Market Today : कोरोना के कहर से टूटा बाजार, सेंसेक्स 48000 के नीचे हुआ बंद

Mon Apr 19 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बीच आज शेयर बाजार (Stock Market Today) में बड़ी बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 882.61 अंक यानी 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 47,949.42 के लेवल पर क्लोज हुआ है। इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 258.40 अंक यानी 1.77 फीसदी की गिरावट के साथ 14,359.45 के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved