भोपाल। हबीबगंज थाना इलाके में अड़ीबाजी की रकम नहीं मिलने से नाराज युवकों ने एक व्यक्ति को चाकू मार दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार रोहन यादव श्याम नगर में रहता है। वहीं आरोपी आशू एवं अरबाज रहते हैं। दोनों ने कल सुबह फरियादी को रोका और शराब पीने के लिए पैसों की अड़ीबाजी की। पीडि़त ने रकम देने से इनकार किया तो आरोपियों ने उसके साथ में मारपीट करने के बाद में चाकू से हमला कर दिया। जिससे फरियादी के हाथ में चोट आई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved