नई दिल्ली: दिल्ली के बाद हरियाणा में ये भी लगभग साफ हो गया है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी विधानसभा का चुनाव अलग-अलग लड़ेंगी. हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन नेशनल लेवल पर था, लेकिन विधानसभा चुनाव में कोई गठबंधन नहीं होगा.
हरियाणा में कांग्रेस और आप ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. राज्य की 10 लोकसभा सीटों में से 5 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की, जबकि 5 सीटें बीजेपी के खाते में गईं. इससे पहले आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ किसी भी गठबंधन से इनकार करते हुए कहा कि यह शुरू से ही स्पष्ट था कि गठबंधन की मौजूदा व्यवस्था केवल लोकसभा चुनाव के लिए थी.
दिल्ली के वरिष्ठ मंत्री गोपाल राय ने कहा, यह शुरू से ही स्पष्ट है कि इंडिया गठबंधन लोकसभा के लिए है. हमने ईमानदारी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कोई गठबंधन नहीं है. हम लड़ेंगे. दिल्ली में इस लड़ाई को दिल्ली के लोगों के साथ मिलकर लड़ा गया.’
लोकसभा चुनावों में AAP और कांग्रेस ने दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में सीट बंटवारे की व्यवस्था की, जबकि वे असम और पंजाब में एक-दूसरे के खिलाफ लड़े. गोपाल राय ने कहा कि हमने बेहद विपरीत परिस्थितियों में लोकसभा चुनाव लड़ा. हमारे शीर्ष नेता जेल में हैं. सभी सीटों पर जीत का अंतर कम हो गया है. केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप कार्यकर्ताओं में निराशा थी लेकिन पार्टी कठिन परिस्थितियों में भी एकजुट रही और तानाशाही के खिलाफ अच्छी लड़ा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved