भोपाल। सायबर फ्र ाड करने वाले जालसाजों ने इन दिनों अपना ट्रेंड बदल लिया है। बैंक एकाउंट और एटीएम की जानकारी लेकर ठगी करने वालों ने अब कोविड वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के बहाने ठगी करनी शुरू कर दी है। इस प्रकार के फ ोन कॉल्स शहर के रहवासियों के आने लगे हैं। सूचना मिलने के बाद भोपाल पुलिस ने आम जनता को अलर्ट करते हुए कहा कि फ र्जी फ ोन कॉल्स से सावधान रहें और किसी को भी मोबाइल पर आने वाला ओटीपी नहीं बताएं। दरअसल एक इंजीनियरिंग छात्र को पिछले दिनों एक फ ोन कॉल आया। फ ोन करने वाले ने बताया कि देश की जनसंख्या बहुत ज्यादा है और कोविड वैक्सीन का पहला स्लॉट दस करोड़ लोगों को लिए जारी किया जा रहा है। आप चाहें तो केवल पांच सौ रुपये का भुगतान कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, अन्यथा वैक्सीनेशन से चूक जाएंगे। सतर्क होने के कारण छात्र जालसाजों की बातों में नहीं फं सा, लेकिन दूसरे लोग जालसाजी का शिकार नहीं बनें, इसलिए यह जानकारी भोपाल पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए ऐसे ठगों से सावधान रहने की अपील की है। एएसपी जोन क्रमांक-1 रजत सकलेचा ने बताया कि यह जालसाजी का नया ट्रेंड है। ऐसे फ ोन कॉल्स राजस्थान, झारखंड, बिहार, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से किए जा रहे हैं। यह जालसाज कोविड वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने तथा कोविड मरीजों को दान देने का झांसा देते हैं। जालसाज मोबाइल पर लिंक भेजकर तो कभी रजिस्ट्रेशन नंबर बताने के बहाने ओटीपी पूछ लेते हैं। यह ओटीपी वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन का नहीं, बल्कि ट्रांजेक्शन के लिए होता है, जिससे लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। एएसपी सकलेजा ने शहरवासियों से अपील की है कि अनजान नंबर से फ ोन आने पर अटैंड नहीं करें अथवा किसी प्रकार के प्रलोभन में आकर ओटीपी समेत अन्य कोई जानकारी शेयर नहीं करें। उन्होंने बताया कि भोपाल में फि लहाल ठगी की वारदात नहीं हुई है, लेकिन लोगों के पास इस प्रकार के फ ोन कॉल्स आने लगे हैं।
चक्कर आया, कुर्सी से गिरा, मौत
भोपाल। चक्कर आने पर कुर्सी से गिरे एक शासकीय कर्मचारी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। उनका पिछले करीब दस दिनों से इलाज चल रहा था। अरेरा हिल्स थाना पुलिस के मुताबिक राहुल नगर निवासी गणपत (54) विंध्याचल भवन में नौकरी करते थे। गत चौदह दिसंबर को कार्यालय में कुसी पर बैठे थे, तभी अचानक चक्कर आने पर गिर पड़े। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आराम नहीं मिलने पर गत बीस दिसंबर को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। हमीदिया से मिली सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved