img-fluid

तेज होते कोरोना संक्रमण के बीच बिहार में फिर हड़ताल पर NMCH के डॉक्टर

April 29, 2021


पटना । बिहार (Bihar) में कोरोना का संक्रमण ( Corona Infection) काफी तेजी से फैल रहा है. दूसरी ओर यहां स्वास्थ्य सेवाएं ( Health services) चरमराती दिख रही हैं. पटना (Patna) के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Nalanda Medical College Hospital) में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल (Junior Doctors Strike)ने हालत को और अधिक गंभीर बना दिया है. यहां इस जूनियर डॉक्टरों (Junior Doctors) की हड़ताल ने कोरोना मरीजों के इलाज (Corona Patients Treatment) को बहुत हद तक प्रभावित कर दिया है.

दरअसल, मामला यह है कि NMCH के जूनियर डाक्टर के फिर हड़ताल पर चले जाने का अहम कारण उन्हें पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिल पाना बताया जा रहा है. कोविड मरीज के परिजन उन्हें मारते हैं, बदसलूकी करते हैं, लेकिन कोई भी एक्शन नहीं होता. सभी जूनियर डॉक्टरों को अपनी जान का खतरा सताने लगा है. वे इस डर के माहौल में काम करने को तैयार नहीं है. वैसे इस बार जब फिर ये डॉक्टर हड़ताल पर बैठे हैं, तब मंगलवार रात को हुई एक घटना को इसके लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है. कहा गया है कि मंगलवार रात को एक कोविड मरीज के परिजनों ने कोविड वॉर्ड में काफी तोड़फोड़ की थी. दरअसल उस मरीज की मौत हो गई थी और इसी वजह से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में ही तोड़फोड़ कर दी.

इससे पहले भी NMCH के डॉक्टर जब हड़ताल पर बैठे थे तब उन्हें यहीं शिकायत थी कि कोविड मरीज के परिजन उनके साथ हाथापाई करते हैं, उनके साथ गाली गलौज होता है. अब क्योंकि इन घटनाओं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही, ऐसे में डॉक्टर भी लगातार हड़ताल को ही अपना हथियार बना रहे हैं. लेकिन ऐसा होते ही अस्पताल में काम बड़े स्तर पर बाधित हो जाता है और कोविड मरीजों की जिंदगी पर भी बात बन आती है. लेकिन क्योंकि अभी तक जूनियर डॉक्टरों को कोई आश्वासन नहीं मिला है, ऐसे में वे भी लगातार सिर्फ स्ट्राइक कर अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं.

एनएमसीएच के अधीक्षक की तरफ से बताया गया है कि उन्होंने 20 पुलिस जवानों की तैनाती की मांग की है. इस सिलसिले में एक पत्र भी लिखा गया है, लेकिन किसी भी तरह का जवाब नहीं दिया गया है. ऐसे में भी जूनियर डॉक्टरों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है और वे इस हड़ताल को आगे तक जारी रखने की चेतावनी दे रहे हैं.

Share:

CoWIN Portal पर आ रही है Registration में दिक्कत, तो इन दो ऐप्स पर कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

Thu Apr 29 , 2021
मुबंई। 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में रजिस्ट्रेशन के लिए CoWIN पोर्टल लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है जिसके कारण लोगों को OTP मिलने में भी दिक्कत हो रही है। ऐसे में यदि आप भी उन लोगों में से हैं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved