नई दिल्ली (New Dehli)। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बिहार (Bihar)पहुंचने से पहले उसे बड़ा झटका (big blow)लगा है. जनता दल यूनाइटेड (JDU) अध्यक्ष नीतीश कुमार महागठबंधन (grand alliance)का साथ छोड़कर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में रविवार (28 जनवरी) को शामिल हो गए।
उन्होंने रविवार को ही राज्यपाल राजेंद्र वी आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंपा था. इस घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है और उनकी तुलना गिरगिट से कर दी।
सीट-बंटवारे में देरी से परेशान थे नीतीश कुमार
जानकारी के मुताबिक, जनता दल यूनाइटेड प्रमुख 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सीट-बंटवारे को लेकर बातचीत में देरी से कथित तौर पर परेशान थे. वहीं, राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों पर चर्चा के लिए शनिवार को पूर्णिया में पार्टी की बैठक से बिहार के अधिकांश कांग्रेस नेता अनुपस्थित रहे।
बिहार कांग्रेस की बैठक
राज्य में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बिहार कांग्रेस के 19 विधायकों में से केवल 10 ही बैठक में शामिल हुए. हालांकि, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने विधायकों की अनुपस्थिति को कमतर करने की कोशिश की. खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, “बैठक में केवल उन्हीं विधायकों को शामिल किया गया था, जिन्हें यात्रा की जिम्मेदारी दी गई थी।
‘मुझे पता था कि ऐसा होगा’
इस बीच कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने पर प्रतिक्रिया दी और कहा, “मुझे पता था कि ऐसा होगा. पहले वह और हम एक साथ लड़ रहे थे. जब मैंने लालू और तेजस्वी से बात की तो उन्होंने भी कहा कि नीतीश जा रहे हैं. अगर वह रुकना चाहते तो रुक जाते, लेकिन वह जाना चाहते हैं. इसलिए ये बात हमें पहले से ही पता थी, लेकिन इंडिया अलायंस को बरकरार रखने के लिए अगर हम कुछ गलत कहेंगे तो गलत संदेश जाएग।
उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी हमें लालू यादव और तेजस्वी यादव ने पहले ही दे दी थी. आज वह सच हो गया. खरगे ने कहा, “देश में ‘आया राम-गया राम’ जैसे कई लोग हैं।
जयराम रमेश ने गिरगिट से की तुलना
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नीतीश कुमार के बाहर जाने को ज्यादा तवज्जो नहीं दी और कहा कि इसका राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यह कोई हैरान करने वाली बात नहीं है. नीतीश कुमार एक अनुभवी राजनेता हैं. वह अपना पलटी मारने और गिरगिट की तरह रंग बदलने के लिए जाने जाते हैं. बिहार के लोग उन्हें जवाब देने जा रहे हैं और दिल्ली में लोग उन्हें चला रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved