पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले नीतीश कुमार ने दलित कार्ड खेलते हुए हत्या के बाद परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की जो घोषणा की है, वह विरोधियों को रास नहीं आ रहा है। राजद के बाद अब कांग्रेस ने भी नीतीश कुमार की इस घोषणा को चुनावी झुनझुना करार दिया है। बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि चल-चलाई की बेला में नीतीश कुमार केवल झूठे वादे कर रहे हैं। यह सबको पता है कि चंद दिनों में बिहार में चुनाव की घोषणा हो जाएगी। काम कुछ भी नहीं होना है लेकिन नीतीश कुमार चुनावी शिगूफा के तौर पर दलित प्रेम का दिखावा जरूर कर रहे हैं।
गोहिल ने कहा है कि अब जो भी फैसला करना है, वह सरकार को ही करना है। नीतीश कुमार पिछले 15 सालों से बिहार की सत्ता में हैं लेकिन उन्होंने इस दिशा में कुछ भी नहीं किया और अब जब चुनाव सामने हैं तो वह इसे मुद्दा बनाकर चुनावी वैतरणी पार करने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नीतीश के इस फैसले को लेकर उनपर हमला किया है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि वह दलितों की हत्या का प्रमोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो ऐलान किया है वह बताता है कि सरकार दलितों की हत्या चाहती है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved