नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार मंगलवार की शाम दिल्ली पहुंचे। नीतीश ने इसे निजी यात्रा बताते हुए मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल होने और मंत्रिमंडल विस्तार पर प्रधानमंत्री से चर्चा करने जैसी खबरों का खंडन किया। नीतीश अगले दो-तीन दिन दिल्ली में रहेंगे। जदयू के सूत्र इस दौरान विस्तार पर चर्चा से इंकार नहीं कर रहे हैं।
दिल्ली पहुंचते ही नीतीश ने कहा कि वह आंख के इलाज के लिए यहां आए हैं। उनकी प्रधानमंत्री से मुलाकात की कोई योजना नहीं है और न ही वह बुधवार को होने वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम बिहार में साथ-साथ काम कर रहे हैं। जदयू और भाजपा साथ-साथ हैं और दोनों के बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं है।
विस्तार के बहाने विशेष पैकेज पर मुहर लगवाना चाहते हैं नीतीश
सूत्रों का कहना है कि नीतीश के लिए जदयू को केंद्र सरकार का हिस्सा बनाने से ज्यादा राज्य के लिए विशेष आर्थिक पैकेज दिलाना अहम है। नीतीश विस्तार के बहाने विशेष पैकेज पर मुहर लगवाना चाहते हैं। यही कारण है कि विस्तार की जोरशोर से चर्चा के बावजूद नीतीश अपनी ओर से इसे अहमियत नहीं दे रहे। सूत्रों का कहना है कि बीते महीने भी नीतीश ने राज्य के लिए विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग की थी। उन्हें लगता है कि पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद पैकेज मामले में सफलता हासिल की जा सकती है।
अलग-अलग सुर : विस्तार पर पार्टी में अलग-अलग सुर हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने सोमवार को कहा था कि विस्तार में इस बार जदयू सरकार में शामिल होगा। जबकि नीतीश के करीबी सांसद ललन सिंह ने पहले ही नीतीश के दौरे को निजी बताते हुए कहा था कि इसका विस्तार से कोई लेना देना नहीं है।
मेल मुलाकात से इंकार नहीं : नीतीश दो-तीन दिन दिल्ली में रहेंगे। जदयू सूत्रों का कहना है कि भले ही राजनीतिक मेल मुलाकातों का कार्यक्रम अभी तय नहीं है, मगर ऐसा नहीं है कि नीतीश बिना किसी से मिले पटना वापस लौट जाएं। अगर ऐसा हुआ तो इसका गलत राजनीतिक संदेश जाएगा। जदयू सूत्रों का कहना है कि बुधवार को डॉक्टर से आंख दिखाने के बाद राजनीतिक मेल मुलाकातों का सिलसिला शुरू होगा।
इसी महीने विस्तार : सरकार के सूत्र बताते हैं कि इस महीने के अंत तक मंत्रिमंडल विस्तार को अंजाम दिए जाने के पूरे आसार हैं। जदयू को इस बार दो पद का प्रस्ताव दिया गया है। बातचीत के बाद प्रस्ताव में परिवर्तन की भी संभावना है। नीतीश चाहते हैं कि इसी के साथ राज्य के लिए विशेष आर्थिक पैकेज पर भी फैसला हो जाए। हालांकि विस्तार के लिए पीएम मोदी वरिष्ठ मंत्रियों के साथ सभी मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा कर चुके हैं। अपना दल और अन्नाद्रमुक से भी बातचीत हो चुकी है।
कैबिनेट की बैठक आज : नीतीश ऐसे समय में दिल्ली आए हैं जब बुधवार को कैबिनेट की बैठक होनी है। हर सप्ताह बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक को ले कर पहले अटकलों का बाजार गर्म था। चर्चा थी कि इस बैठक में बिहार के लिए विशेष आर्थिक पैकेज पर चर्चा होगी। यह भी कहा जा रहा था कि नीतीश भी इस बैठक में मौजूद रह सकते हैं। हालांकि नीतीश ने इन अटकलों को खारिज कर दिया। माना जा रहा है कि बुधवार की बैठक में कोरोना के संदर्भ में इस महामारी के कारण हुई मौत से संबंधित मुआवजे को ले कर कोई अहम फैसला हो सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved