• img-fluid

    नीतीश कुमार का मिशन 2024 आज से शुरू, इन नेताओं से मुलाकात कर बनाएंगे रणनीति

  • September 05, 2022

    नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले हैं. इसके बाद वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिलेंगे. नीतीश कुमार अगले दो दिनों तक दिल्ली में कई राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्रियों और पार्टी प्रमुखों से मुलाकात करेंगे. इसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी शामिल हैं. इसके साथ-साथ अगर नवीन पटनायक उपलब्ध रहे तो नीतीश उनसे भी मिलेंगे.

    आपको बता दें कि सोमवार को दिल्ली निकलने से पहले नीतीश कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने बातचीत में कहा है कि राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, सीताराम येचुरी ओपी चौटाला से दिल्ली में मुलाकात का वक्त तय हो चुका है. वहीं, कई अन्य नेताओं और मुख्यमंत्रियों ने भी नीतीश कुमार को फोन पर बधाई दी है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी देवगौड़ा और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार को फोन कर शुभकामना दी है. कई क्षेत्रीय दलों के नेताओं ने भी नीतीश कुमार से मिलने की इच्छा व्यक्त की है.


    नीतीश कुमार का मिशन 2024
    आपको बता दें कि नीतीश कुमार अगले दो दिनों तक दिल्ली में विपक्षी एकता को मजबूती देने के लिए कई और नेताओं से मुलाकात करेंगे. आज ही उनकी मुलाकात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से होने वाली है, जिसकी पुष्टि जेडीयू नेता केसी त्यागी ने की है. इसके साथ ही माना जा रहा है कि नीतीश कुमार मंगलवार को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी शिष्टाचार मुलाकात कर सकते हैं. गौरतलब है कि नीतीश कुमार की कोशिश है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एक साथ और एक मंच पर लाया जाए. हालांकि, कई विपक्षी दलों के नेताओं और गैरकांग्रेसी और गैरबीजेपी गठबंधन यानी थर्ड फ्रंट की बात भी कर रहे हैं, जिसमें केसीआर भी शामिल हैं.

    कौन होगा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार?
    अगर नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी की बात करें तो अभी तक किसी नेता ने खुले तौर पर कुछ नहीं बोला है. पटना में हाल ही संपन्न जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने साफ कर दिया था कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं हैं. इसके साथ ही जेडीयू ने यह भी स्पष्ट किया है कि कांग्रेस और लेफ्ट को साथ रखकर ही आगे बढ़ना होगा, तभी बीजेपी के विकल्प के तौर पर एक मजबूत गठबंधन हो पाएगा.

    दिल्ली निकलने से पहले नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना में जनता दरबार भी लगाया. नीतीश कुमार सोमवार को 3 बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. उससे ठीक पहले नीतीश कुमार लालू यादव से मुलाकात की है. नीतीश कुमार और लालू यादव की इस मुलाकात को बेहद खास माना जा रहा है. दिल्ली आने के बाद विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश होगी.

    Share:

    Share Market: बाजार में फिर लौटी रौनक, सेंसेक्स 442 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 17665 पर पहुंचा

    Mon Sep 5 , 2022
    नई दिल्ली: शेयर मार्केट आज हरे निशान पर बंद हुआ. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 442.65 (0.75 फीसदी) बढ़कर 59,245.48 पर और निफ्टी 50 भी 126. 35 (0.72 फीसदी) अंक उछलकर 17,665.80 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बैंक, मेटल व मीडिया के शेयरों में सर्वाधिक तेजी देखने को मिली. इससे पहले पिछले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved