नई दिल्ली । बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सीबीआई द्वारा बुलाए जाने (Summoning by CBI) को ‘गलत’ करार दिया (Termed as ‘Wrong’) और कहा कि आने वाले समय में (In the Coming Times) उचित जवाब दिया जाएगा (Appropriate Answer will be Given) । सीबीआई द्वारा दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रविवार को बुलाया है।
नीतीश कुमार ने कहा, आप जानते हैं कि वे (भाजपा नेता) विपक्षी नेताओं के साथ क्या कर रहे हैं। सभी अपने-अपने राज्यों के विकास के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए कई अच्छे काम किए हैं और लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं। फिर भी वह उन्हें निशाना बना रहे हैं। समय आने पर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। नीतीश कुमार ने कहा, सभी विपक्षी नेता 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी में एकजुट हो रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved