पटना। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर सुशांत के पिता कहेंगे तो सीबीआई जांच संभव है। नीतीश कुमार ने कहा कि मुंबई पुलिस को बिहार पुलिस के साथ जांच में सहयोग करना चाहिए। सीनियर एडवोकेट को इस काम के लिए लगाया गया है, मजबूती के साथ जिम्मेदारी को निभाया गया है। वहीं पूरे मामले में बिहार पुलिस की ओर से कहा गया है कि मुंबई पुलिस उनके साथ जांच में सहयोग नहीं कर रही है।
नीतीश कुमार ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने बिहार में केस दर्ज कराया है। पुलिस का काम है उस पर जांच करना। ये हम लोगों का रोल नहीं है। जिन्होंने केस दर्ज कराया है, अगर वो कहेंगे तो तभी राज्य सरकार आगे कुछ ऐक्शन लेगी। इस जांच में दो राज्य के बीच झगड़े का सवाल नहीं है। हां, अगर सुशांत के पिता की ओर से मांग की जाएगी तो सीबीआई जांच संभव है।
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं। एक ओर जहां मुंबई पुलिस अलग-अलग पहलुओं से केस की जांच में जुटी हुई है, इस बीच मामले में सीबीआई जांच की मांग भी जोर पकड़ रही है। बिहार बीजेपी ने एक बार फिर से पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि भारत के युवा प्रतिभाशाली कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मुंबई में संदेहास्पद मौत हो जाती है लेकिन महाराष्ट्र के युवा नेता आदित्य ठाकरे चुप क्यों है? आखिर वो अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक युवा के पक्ष में महाराष्ट्र सरकार से सीबीआई जांच की सिफारिश का दबाव क्यों नहीं डाल रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved