img-fluid

कोलकाता में ममता बनर्जी से मुलाकात की तेजस्वी यादव के साथ नीतीश कुमार ने

April 24, 2023


कोलकाता । बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने डिप्टी सीएम (Deputy CM) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ कोलकाता में (In Kolkata) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (West Bengal CM) और टीएमसी नेता (TMC Leader) ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) से मुलाकात की (Met) । देश के विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयासों के तहत इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है ।


इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोली -मैंने नीतीश जी से यही अनुरोध किया है कि जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से हुआ था तो हम भी बिहार में ऑल पार्टी मीटिंग करें। हमें एक संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं। मैंने तो पहले ही कह दिया है कि मुझे इससे कोई एतराज नहीं है, मैं चाहती हूं कि भाजपा जीरो बन जाए।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा अब पता नहीं, ये (भाजपा) इतिहास बदल देंगे या क्या कर देंगे? सभी को सतर्क होना है इसलिए हम सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं। हमारे बीच बहुत अच्छी बात हुई है। आवश्यकता अनुसार हम भविष्य में अन्य पार्टियों को साथ में लाकर बातचीत करेंगे।

पश्चिम बंगाल कैबिनेट के एक सदस्य ने कहा कि बैठक में 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ विपक्षी ताकतों की एकता पर ध्यान केंद्रित की जाएगी। पिछले कुछ महीनों में ममता बनर्जी ने 2024 के चुनावों में भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता के मुद्दे पर कई गैर-भाजपा और गैर-कांग्रेसी नेताओं के साथ कई बैठकें की हैं।

Share:

मुसलमान परिवार करा रहा है भागवत कथा, हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल बने आजाद खान

Mon Apr 24 , 2023
मौ: भिंड के मौ कस्बे में एक मुस्लिम परिवार बीते आठ साल से हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम किए हुए. आजाद खान नामक युवक अब दो कदम और आगे बढ़ कर हनुमान मंदिर पर भागवत कथा का आयोजन करा रहा है. इसमें इलाके का समूचा हिंदू और मुस्लिम समुदाय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved