पटना: बिहार (Bihar) में छठ पूजा (Chhath Puja) के अवसर पर विभिन्न घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस मौके पर पटना (Patna) में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda), बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar), उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा छठ पूजा के लिए पटना के गंगा घाट (Ganga Ghat) पहुंचे। नीतीश कुमार ने पटना में छठ पूजा की रस्में निभाईं। सीएम नीतीश कुमार और जेपी नड्डा ने लोगों को छठ पूजा की बधाई दी है।
वहीं, आरजेडी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनके बेटे और तेजस्वी यादव भी छठपूजा के लिए पटना के गंगा घाट पर पहुंचे हैं। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम राज्य और देशवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हैं। बड़ी संख्या में लोग आए हैं। हम छठी मैया से प्रार्थना करेंगे कि शांति बनी रहे, बिहार आगे बढ़ता रहे, सबके जीवन में सुख-शांति बनी रहे और बिहार और देश आगे बढ़े। अब यह छठ पूजा कई राज्यों में मनाई जा रही है, देश के बाहर भी जो लोग छठ पूजा मना रहे हैं, उन्हें हमारी शुभकामनाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved