पटना (Patna)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का एनडीए (NDA) में शामिल होना इंडिया गठबंधन के लिए बड़ा झटका है, हालांकि, इससे 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में जेडीयू को क्या फायदा होगा इस विषय पर चर्चा हो रही है। चुनावी राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि बीजेपी नीतीश कुमार को वापस लेकर युद्ध जीतने के लिए लड़ाई हारने वाली रणनीति पर आगे बढ़ रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि नीतीश ने रिकॉर्ड नौवीं बार सीएम पद की शपथ ली है. दूसरी तरफ, उनके राजनीतिक कदम पर टीका-टिप्पणी का दौर लगातार जारी है. कभी नीतीश कुमार के करीबी रहे और बिहार में JDU और RJD को पहली बार एक मंच पर लाने वाले चुनावी और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा किया है. जन सुराज अभियान चला रहे प्रशांत किशोर ने दावा किया कि नीतीश कुमार अब अपनी जिंदगी की आखिरी पारी खेल रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में विपक्षी गठबंधन को बड़ा मनोवैज्ञानिक धक्का लगा है.
बिहार सीएम नीतीश के पूर्व सहयोगी का मानना है कि बीजेपी ने विपक्षी गठजोड़ को तगड़ा मनोवैज्ञानिक झटका दिया है. प्रशांत किशोर का कहना है बात चाहे जो भी हो भाजपा ने बढ़त बना ली है.
बता दें कि साल 2015 के विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर की रणनीति के तहत ही जेडीयू और आरजेडी चुनाव में एक साथ आए थे. इस चुनाव में जेडीयू-आरजेडी को बड़ी सफलता हासिल हुई थी. लेकिन, नीतीश कुमार के लगातार पाला बदलने से हालात बदलते रहे. अब एक बार फिर से राजनीतिक हालात और समीकरण बदले हैं.
प्रशांत किशोर सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमले कर रहे हैं. एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, ‘जनता ने नीतीश कुमार को रिजेक्ट कर दिया है. ऐसे में वह अपनी कुर्सी को बचाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.’ इससे पहले प्रशांत किशोर ने कहा था कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक को तबाह करने के लिए भाजपा ने नीतीश को अपने खेमे में करने का कदम उठाया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved