नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री (Union Minister) गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि बिहार में (In Bihar) उधार के तेल से (With Borrowed Oil) खुद के दीये (His Own Lamps) को रोशन कर रहे है (Is Lighting) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ।
2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने के मिशन में जुटे नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि जो बिहार में उधार के तेल से खुद के दीये को रोशन कर रहे हैं, वो क्या भारत को नया दिन दिखाएंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी एकजुटता की कोशिश पर कटाक्ष करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि इनके शासन से राज्य ( बिहार ) उबर नहीं पाया है और ये प्रधानमंत्री के लिए एकजुटता की तलाश कर रहे हैं।
एक जमाने में भाजपा-नीतीश गठबंधन सरकार के दौरान बिहार में मंत्री रह चुके वर्तमान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर पिछले 17 सालों के दौरान बिहार में विकास नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 17 साल में बिहार का विकास नहीं हुआ और नीतीश कुमार एक महीने से समाधान ढूंढ रहे हैं।
मोदी के खिलाफ विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर नीतीश कुमार द्वारा दिए गए भाषण के वीडियो के अंश को शेयर करते हुए गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा, बिहार में उधार के तेल से खुद के दीये को रोशन कर रहे है, वो क्या भारत को नया दिन दिखाएगा। 17 साल बिहार का विकास नहीं हुआ और नीतीश एक महीने से समाधान ढूंढ रहे हैं। इनके शासन से राज्य उबर नहीं पाया है और प्रधानमंत्री के लिए एकजुटता की तलाश कर रहे है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved