नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में जाति आधारित जनगणना (Caste Based Census) को लेकर चुनावी सभा में राहुल गांधी द्वारा दिए बयान पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad ) ने जमकर हमला बोला है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कोई चिट पकड़ा देता है, तो वह पकड़ लेते हैं. कभी राफेल की चिट पकड़ लिए तो राफेल-राफेल करने लगे. कभी सावरकर की चिट पकड़ लिए तो कहेंगे कि मैं सावरकर नहीं हूं जो माफी मांगू. आज कल नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने उन्हें जाति आधारित जनगणना की चिट पकड़ा दी है, तो राहुल गांधी आजकल जाति आधारित जनगणना पर बोलते हैं.
‘जातीय जनगणना के नाम पर हो रहा अत्याचार’
वहीं रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, राहुल गांधी होमवर्क नहीं करते, बिहार में जो जनगणना हुई, उसमें कई गलतियां हैं. राहुल गांधी जाति आधारित जनगणना-जनगणना बोलते रहते हैं, क्या ये उनके परिवार पर लागू होगा. सच तो यह है कि राहुल गांधी खुद इसमें शामिल नहीं होंगे. नीतिश कुमार का बिहार मॉडल भी फेल है. यहां जातीय जनगणना के नाम पर अत्याचार हो रहा है, पिछड़ों के साथ अन्याय हो रहा है.
कमलनाथ पर बरसे रविशंकर प्रसाद
वहीं रविशंकर प्रसाद ने पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ पर भी निशाना साधा. बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, मैं कल छिंदवाड़ा गया था. कमलनाथ छिंदवाड़ा में मुसीबत में हैं. अगर वह वहां हार जाएं तो कोई आश्चर्य नहीं होगा. वहां मेरे अवलोकन के अनुसार, वहां हताशा का अभियान चल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि छिंदवाड़ा में राहुल गांधी की प्रत्याशियों के साथ एक भी तस्वीर नहीं है. वहां पर सिर्फ कमलनाथ ही छाए हुए हैं. वहां पर कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी की नहीं बल्कि कमलनाथ की तस्वीर लिए हुए हैं. इस पर राहुल गांधी कभी नहीं बोलते हैं. यहां पता नहीं क्यों कांग्रेस का हाई कमान गायब है.
वहीं इससे पहले भी पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस समय मध्य प्रदेश में कुर्ता फाड़ राजनीति चल रही है. इतना ही नहीं गाली खाने का पावर ऑफ अटॉर्नी किसको दिया गया है, यह सभी जानते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में बिखराव और विभाजन है. आज पूरी कांग्रेस पार्टी दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच बंटी हुई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved