• img-fluid

    नीतीश कुमार को इस बात का अहंकार हो गया है कि हम यहां से हट ही नहीं सकते : प्रशांत किशोर

  • November 21, 2023


    पटना । चुनावी रणनीतिकार (Election Strategist) प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को इस बात का अहंकार हो गया है कि (Has become So Arrogant that) हम यहां से हट ही नहीं सकते (We cannot Move Away from Here) ।


    बिहार के सीतामढ़ी और गोपालगंज में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत के बाद सियासत शुरू हो गई है। इसी बीच चर्चित चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को कहा कि सीएम नीतीश कुमार को इस बात का अहंकार हो गया है कि हम यहां से हट ही नहीं सकते।

    उन्होंने कहा कि शराब से लोगों के घर उजड़ रहे हैं और सीएम कहते हैं कि जो पिएगा वो मरेगा। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसे आदमी को बिहार के लोग अगर वोट देते हैं, तो गलती नीतीश कुमार की नहीं है, बिहार की जनता की है।

    प्रशांत किशोर ने बिहार के लोगों से सवालिया लहजे में कहा कि आखिर ऐसे लोगों को वोट देते है तो इसका सबसे बड़ा गुनाहगार यहां की जनता है। नेता तो अपनी कुर्सी के लिए वोट मांग रहा है, जनता की क्या मजबूरी है। बिहार धरती में मात्र ऐसा राज्य है, जहां 10 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो जाए और राज्य का मुखिया नीतीश कुमार इतना अहंकारी है कि देखने तक नहीं गए।

    Share:

    Punjab: अवैध खनन को लेकर मंत्री मीत हेयर पर गिरी गाज, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने छीना खनिज विभाग

    Tue Nov 21 , 2023
        चंडीगढ़। एक बड़ी खबर पंजाब कैबिनेट [punjab cabinet] को लेकर आ रही है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान [Chief Minister Bhagwant Mann] ने अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करते हुए दो मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है। कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर [Gurmeet Singh Meet Hai] खनिज विभाग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved