पटना। बीजेपी ने नीतीश कुमार को बड़ा झटका दे दिया है। जेडीयू के 6 विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बिहार चुनाव के बाद बीजेपी ने नीतीश कुमार को जोरदार झटका दिया है। बीजेपी में शामिल होने वाले सभी 6 जेडीयू विधायक अरूणाचल प्रदेश के हैं। जेडीयू विधायकों के नाम तलेम तबोह, जिक्के ताको, हयेंग मंगफी, दोर्जी वांग्डी खर्मा, डोंग्रु सियोंग्जु, कांगोंग ताकू शामिल हैं। वहीं पीपीए का एक विधायक कर्डो न्याग्योर भी बीजेपी में शामिल हो गए है। अप्रैल 2019 में अरूणचल प्रदेश विधानसभा का चुनाव हुआ था। इसमें बीजेपी और जेडीयू ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था, जेडीयू 15 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। जिसमें 7 सीटों पर चुनाव जीत गई थी। वही बीजेपी 41 सीटों पर चुनाव जीती थी। यहां पर कुल 60 सीटें हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved