बेगूसराय। राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बेरोजगारों को नौकरी देने का आश्वासन देने के साथ-साथ बिहार सरकार पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि में हमने कलश के सामने संकल्प लिया है कि हमारी सरकार बनेगी तो मुख्यमंत्री बनते ही मैं सबसे पहले दस लाख बेरोजगारों को नौकरी देने का काम करूंगा।
तेजस्वी ने कहा कि दस नवम्बर को नीतीश कुमार सरकार की विदाई होते ही नौकरी देने का काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए फॉर्म भरने की फीस माफ कर दी जाएगी और परीक्षा केंद्र पर आने-जाने का किराया माफ कर दिया जाएगा। किसानों के कृषि ऋण माफ कर दिए जाएंगे, पेंशन को चार सौ रुपए से बढ़ाकर एक हजार कर दिया जाएगा। सभी कर्मियों को समान काम का समान वेतन मिलेगा। आंगनबाड़ी कर्मी, आशा कर्मी और विकास मित्र के वेतन को दोगुना करने के साथ-साथ सेवा नियमित की जाएगी।
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार कह रहे हैं पांच साल और मौका दीजिए। मगर जिन्होंने 15 साल में कुछ नहीं किया, वह पांच साल में क्या करेंगे। महंगाई चरम पर है, प्याज का दाम 80 रुपए किलो हो गया है। हमारे हेलीकॉप्टर के पीछे मोदी जी ने 25-30 हेलीकॉप्टर लगा दिए हैं। हम अकेले हैं और अकेले 243 विधानसभा क्षेत्र में जा रहे हैं। हम हर जात-पात के लोगों को साथ लेकर चलते हैं। मेरी सोच है नया बिहार बनाना, हम ठेठ बिहारी सब पर भारी पड़ेंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved