img-fluid

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु पर दुख जताया नीतीश कुमार ने

October 12, 2023

पटना । बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express) की बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास (Near Raghunathpur Railway Station in Buxar District) हुई दुर्घटना में (In Accident) 4 लोगों की मृत्यु पर (Over the Death of 4 People) दुख जताया (Expressed Grief) । मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेन दुर्घटना में घायल सभी यात्रियों का राज्य सरकार अपने तरफ से इलाज करायेगी।


मुख्यमंत्री ने गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि जैसे ही मुझे इस हादसे के बारे में पता चला मैंने अधिकारियों से पूरी जानकारी ली। रात में सारे अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत का कार्य शुरू हुआ। चार लोगों की मौत हुई है। एक मृतक का संबंध बिहार से है। हम सब लोगों को मदद करने वाले हैं। मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये दिए जाएंगे। केंद्र सरकार को भी यह देखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय में केंद्र सरकार में मैं रेल मंत्री था। उस दौरान मैंने रेलवे में एक-एक काम बढ़िया से करवाया था, जिसकी वजह से रेल हादसों में काफी कमी आई थी, उन लोगों को भी इस पर ध्यान देना चाहिए।

Share:

मध्य प्रदेश नंबर 1 है आदिवासियों पर अत्याचार में - कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

Thu Oct 12 , 2023
मंडला । मध्य प्रदेश के मंडला में (In Mandla Madhya Pradesh) एक जनसभा को संबोधित करते हुए (Addressing A Public Meeting) कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा,आदिवासियों पर अत्याचार में (In Atrocities on Tribals) मध्य प्रदेश नंबर 1 है (Madhya Pradesh is Number 1) । यहां आदिवासियों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved