नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 में भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने के लिए 26 से ज्यादा विपक्षी पार्टियां एक मंच पर हैं. INDIA नाम से बने इस गठबंधन की अब तक 4 बैठकों हो चुकी हैं, लेकिन ना तो अब तक उसे उसका संयोजक मिल पाया है और ना सीट शेयरिंग पर बात बन पाई है. संयोजक पद के लिए गठबंधन में कई दिग्गज नेता हैं, लेकिन मुहर किसने नाम पर लगेगी, ये देखना दिलचस्प होगा. इस पद के लिए बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार का नाम सबसे आगे चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन की अहम सदस्य कांग्रेस उनके नाम पर तो राजी भी है.
कांग्रेस को नीतीश के संयोजक बनने से ऐतराज नहीं है. बस वो चाहती रही है कि बाकी दल आपस में फैसला कर लें, कांग्रेस खुद तटस्थ रहे. दरअसल, कांग्रेस की निगाह सबसे बड़ा दल होने के नाते चेयरपर्सन की कुर्सी पर रही है. वो आज मिले या भविष्य में. उधर, कांग्रेस की मुकुल वासनिक के नेतृत्व वाली अलायंस कमेटी ने गठबंधन के लिहाज से राज्यवार चर्चा भी कर ली है. जल्द ही कमेटी अब पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेगी. इसके बाद खरगे राज्यवार गठबंधन के लिए नीतीश कुमार, शरद पवार, उद्धव ठाकरे समेत बाकी दलों के नेताओं से मिलकर बात करेंगे. ये मुलाकात जूम मीटिंग ऐप के जरिए भी हो सकती है.
कांग्रेस (Congress) के इस फैसले पर जेडीयू (JDU) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बहुत अनुभवी नेता हैं. इंडिया गठबंधन (india alliance) बनाने का पूरा श्रेय उनको जाता है. नीतीश ने तीसरे मोर्चे की हवा निकाल दी. उनको जो भी जिम्मेदारी इंडिया गठबंधन में मिलेगी उसे वह निभाएंगे. हालांकि खरगे जो मुलाकात करने वाले हैं उसपर केसी त्यागी ने कहा कि हमें कोई आधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं मिली है.
शिवसेना के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने सोमवार को कहा था कि इंडिया के संयोजक या अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए कोई बैठक नहीं हुई है. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंडिया ने 19 दिसंबर, 2023 को बैठक की थी और जल्द से जल्द सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने का फैसला किया था. बैठक में कुछ नेताओं ने गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद के चेहरे के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम भी प्रस्तावित किया था खरगे ने हालांकि कहा था कि इस पर फैसला चुनाव में जीत के बाद ही होगा और सबसे पहले चुनावों में जीत दर्ज करना जरूरी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved