बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार के शब्दबाणों से आहत पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी विधानसभा में स्पीकर चैम्बर के बाहर धरने पर बैठ गए।
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार [Nitish Kumar] के सेक्स वाले बयान को लेकर बिहार [Bihar] विधानसभा में आज फिर हंगामा मच गया। मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम [jitanram ] मांझी पर बोले गए तीखे बोल से जीतनराम मांझी बुरी आहत हो गए और आज सदन शुरू होने के साथ ही वह स्प्ीकर अवध बिहार चौधरी के चैंबर के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा भी धरने पर बैठ गए। यही नहीं, एनडीए की कई महिला [female] विधायकों ने भी जीतन राम मांझी का साथ दिया और वो भी उनके साथ धरने पर आ गईं।
यह कहा था मुख्यमंत्री ने
बिहार में जातिगत सर्वे और आरक्षण का दायरा बढ़ाने पर विधानसभा में चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में तीखी बहस हुई थी। मांझी पर भड़के नीतीश कुमार ने यहां तक कह दिया कि ‘मांझी तो मेरी मूर्खता से सीएम बना थाÓ। उन्होंने कहा था कि जीतनराम मांझी राज्यपाल बनना चाहता है, इसीलिए भाजपा के साथ गया है, अब भाजपा वाले इसे राज्यपाल बना देंगे। चर्चा के बीच जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार में जनगणना सही नहीं हुई है, ऐसा हुआ है तो सही लोगों तक लाभ नहीं पहुंचेगा। मांझी ने कहा कि नीतीश को इस तरह की भाषा नहीं बोलना चाहिए। यह सरकार महिला और ओबीसी विरोधी है।
बीजेपी को मिला डबल अटैक का मौका
अब सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बीजेपी को डबल अटैक का मौका मिल गया है। एक तरफ महिलाओं के अपमान (सेक्स वाला बयान) का मुद्दा तो दूसरी तरफ महादलित (जीतन राम मांझी) के अपमान का आरोप। जाहिर है कि बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को आखिरी दिन था, लेकिन ये मुद्दा अब सदन तक ही सीमित नहीं रह गया। इसे बीजेपी सड़क पर लाने की तैयारी में है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved