नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों के बीच विपक्षी गठबंधन इंडिया (alliance india) के सामने सीट शेयरिंग, संयोजक और आपसी तकरार को कैसे खत्म किया जाए समेत कई सवाल बरकार हैं. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं. सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun kharge) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से फोन पर बात की है. नीतीश कुमार ने अन्य क्षेत्रीय नेताओं से भी फोन पर बात की है.
नीतीश कुमार ने ऐसे समय पर खरगे और राहुल गांधी से बात की है जब गुरुवार (4 जनवरी) को ही कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति (National Alliance Committee) ने अन्य दलों से गठबंधन को लेकर रिपोर्ट सौंपी है. सूत्रों ने कहा कि नीतीश कुमार ने गठबंधन से जुड़े ही कई मुद्दों को लेकर चर्चा की है.
बिहार में कांग्रेस कितनी सीटों पर लड़ना चाहती है?
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस बीच कहा कि उनकी कोशिश है कि पार्टी राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से वो 9 से 10 सीटों पर लड़े. उन्होंने कहा, ”पिछली बार हम 9 सीटों पर चुनाव लड़े और 1 पर जीते थे. लालू प्रसाद यादव की आरजेडी 18 सीटों पर चुनाव लड़ी और 1 भी नहीं जीती. ऐसे में इसका ये मतलब नहीं है कि उनका जनाधार नहीं है.”
क्या नीतीश कुमार बनेंगे संयोजक
विपक्षी गठबंधन इंडिया की पिछली मीटिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने खरगे का नाम पीएम चेहरे के तौर पर रखा था. इसका समर्थन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी किया था. इसके बाद अटकलें लगाई जानी लगी है कि इससे नीतीश कुमार नाराज चल रहे हैं. हालांकि नीतीश कुमार ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी से फोन पर बात की थी.
वहीं सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन इंडिया के संयोजक बनाए जा सकते हैं. इसको लेकर गठबंधन में शामिल ज्यादतर दल सहमत है, लेकिन ममता बनर्जी ने इसको लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा है. हाल ही में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि नीतीश कुमार एक अनुभवी’ नेता हैं. उन्हें विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन का संयोजक बनाने का प्रस्ताव आता है तो यह ‘बहुत अच्छा होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved