बड़ी खबर

नीतीश कुमार ने संजय झा को बनाया जेडीयू का कार्यकारी अध्यक्ष


नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में शनिवार को जेडीयू (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (National Executive Meeting) हुई. इस वक्त जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां संजय झा (Sanjay Jha ) को जदयू का कार्यकारी अध्यक्ष (acting president) बनाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक में संजय झा को जेडीयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने पर सहमति बनी है. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने संजय झा के नाम का प्रस्ताव लाया, जिस पर जेडीयू के नेताओं ने सहमति दी.


वहीं जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई. जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संगठन संबंधी कई प्रस्ताव लाए गए. जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज दिलाने पर भी चर्चा हुई. इसके साथ ही बैठक में झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई.

जेडीयू की बैठक में जो प्रस्ताव दिए गए उसमें कहा गया कि जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता एक अनुशासित सिपाही की तरह काम करते हैं. लोकसभा चुनाव में बिहार में संगठन के सभी स्तरों पर पार्टी पदाधिकारी के साथ तालमेल और कार्यकर्ताओं के साथ निरंतर संवाद ने सफलता का मार्ग प्रशस्त किया. इस रणनीति का प्रयोग हमें 2025 के विधानसभा चुनाव में भी करना है. 2025 में जिन राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो वहां हमारे उम्मीदवार चुनाव लड़े. प्रत्येक बूथ के लिए 5 से 10 कार्यकर्ताओं के नाम पहले से तय कर लिए जाने चाहिए. राज्य पदाधिकारी और जिला पार्टी के पदाधिकारी जब भी दौरे पर जाएं बूथ प्रभारी के संपर्क में रहे. पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बूथ प्रभारी को जरूर आमंत्रित करें. पदाधिकारी या मंत्री किसी भी क्षेत्र में जाएं तो वहां के बूथ प्रभारी को सूचना होनी चाहिए. ऐसे में उनका मनोबल और उत्साह बढ़ेगा

बैठक में प्रखंड अनुमंडल और जिला स्तर पर बूथ प्रभारी की बैठक आयोजित करने को लेकर भी चर्चा हुई. कार्यकारिणी की बैठक में कहा गया कि बूथ प्रभारी चुनावी मोर्चा के अग्रिम दस्त के सिपाही हैं. पार्टी की जीत सुनिश्चित करने में उनकी बड़ी भूमिका होगी. झारखंड में भी 2024 में चुनाव होना है. वहां पहले भी जेडीयू प्रत्याशी चुनाव लड़े हैं और जीते भी हैं. झारखंड पर विशेष ध्यान देते हुए हमें पहले वहां की उन सीटों को चिन्हित करने का काम कर लेना चाहिए जहां से हमारे प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने की संभावना सबसे ज्यादा है. इसके बाद चुनाव के लिए आगे की रणनीति बनाकर गंभीरता से जुटना चाहिए

प्रस्ताव में कहा गया कि बिहार में एनडीए सरकार चलाने के साथ ही लोकसभा चुनाव के बाद तीसरे दफे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार गठन में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका है. जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ी और 12 सीटों पर जीत दर्ज की. केंद्र सरकार के गठन में हमारी उल्लेखनीय भूमिका है राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया हमारे लिए राजनीतिक सत्ता सेवा के लिए है भोग के लिए नहीं. हमारे नेतृत्व की यही सोच है इस राजनीतिक सत्ता का उपयोग सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक और सांस्कृतिक बदलाव एवं विकास के लिए होना चाहिए. ताकि बेहतर समाज बन सके. बिहार में पिछले 19 वर्षों में नीतीश कुमार ने सत्ता को व्यवस्था परिवर्तन का यंत्र बनाने की कोशिश की है. जेपी के संपूर्ण क्रांति की यही सीख है

वहीं राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की हमारी पुरानी मांग है. आज की स्थिति में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अथवा विशेष पैकेज की आवश्यकता है, जिससे बिहार के करोड़ों लोगों के विकास और कल्याण के लिए ज्यादा मजबूती से काम किया जा सके. विशेष दर्जा या पैकेज मिलने पर बिहार के विकास की रफ्तार और तेज हो सकेगी बिहार की प्रगति एवं खुशहाली के लिए जरूरत है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज मिले. जनता दल यूनाइटेड समन्वय और सहयोग की राजनीति में विश्वास करती है. भाजपा के साथ समन्वय और साझेदारी है जो एनडीए के रूप में स्वाभाविक गठबंधन का पर्याय बन चुका है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के राजनीतिक प्रस्ताव में प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक मामले की गहराई से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे इसकी विशेषता बनी रहे.

Share:

Next Post

इस महिला ने एकसाथ 60 लोगों से रचाई शादी, तीन दिन चला कार्यक्रम

Sat Jun 29 , 2024
डेस्क: कहते हैं मोहब्बत बिल्कुल शतरंज के खेल जैसी है, सिर्फ एक गलत चाल और सीधे शादी! यही कारण है कि लोग अपनी शादी बहुत सोच-समझकर करता है. अपने जीवन में किसी को पार्टनर बनाने से पहले इंसान काफी ज्यादा सोच-विचार करता है, तब कहीं जाकर वो शादी के अंतिम निर्णय तक पहुंच पाता है. […]