पटना । बिहार में पटना (Patna) के राजभवन में (In Raj Bhavan) राज्यपाल फागु चौहान (Governor Fagu Chauhan) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को मुख्यमंत्री (CM) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) पद की शपथ दिलाई (Sworn in) । इसके साथ ही बिहार में (In Bihar) आज से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (Nitish Kumar and Tejashwi Yadav) की सरकार (Government) काबीज हो गई (Got Captured) । नीतीश कुमार ने आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार में छह पार्टियों का समर्थन है।
नीतीश कुमार पहली बार साल 2000 में मुख्यमंत्री बने थे। विधायकों की संख्या बहुमत से कम होने के बावजूद उन्होंने 3 मार्च, 2000 को पहली बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और सात दिनों तक मुख्यमंत्री बने रहे। अब 71 वर्षीय नीतीश कुमार ने 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
32 वर्षीय तेजस्वी यादव दूसरी बार बिहार के उपमुख्यमंत्री बने हैं। बिहार के युवा राजनेता तेजस्वी यादव ने साल 2010 में जब तेजस्वी यादव ने राजनीति में प्रवेश किया उस समय यूपीए की सरकार थी। साल 2015 में तेजस्वी यादव ने पहली बार वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा से चुनाव लड़ा । 2015 का विधानसभा चुनाव तो लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में लड़ा गया था, लेकिन 2020 के चुनाव में तेजस्वी यादव ही आरजेडी का नेतृत्व कर रहे थे। चुनाव में बीजेपी के सतीश कुमार को हराया। इस बार जीत का अंतर लगभग 38 हजार हो गया।
पटना के राजभवन में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में लालू परिवार की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और तेजस्वी की पत्नी राजेश्वरी देवी मौजूद थे । राजभवन में शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव कुर्सी पर तनकर बैठे दिखे। दोनों नेताओं के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved