img-fluid

नीतीश का इंडिया गठबंधन में स्वागत है, पर अब CM नहीं बन पाइएगा: RJD

December 26, 2024

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का चुनाव 2025 में होना है. लेकिन, अभी से अलग सियासी पार्टियों ने एक दूसरे के खिलाफ प्रेशर पॉलिटिक्स वाली रणनीति शुरू कर दी है. वहीं चुनाव से पहले ऑफर देने का दौरान भी शुरू हो गया है. फिलहाल आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने सीएम नीतीश कुमार को एक बार फिर से इंडिया गठबंधन में आने का ऑफर दिया है. वहीं भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार को अपने बयान से एक क्लियर मैसेज देने का भी काम किया है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार यदि इंडिया गठबंधन में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.

लेकिन, राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेता भाई वीरेंद्र ने स्पष्ट शब्दों में ऐलान कर दिया है कि यदि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के साथ भी आते हैं तो वर्ष 2025 विधानसभा चुनाव में वह मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. बिहार की जनता ने तेजस्वी की ताजपोशी पहले ही कर दी है. अब नीतीश कुमार की उम्र अधिक हो गई है वह तेजस्वी को आशीर्वाद देकर चले जाएंगे.


वहीं भाई वीरेंद्र ने नीतीश के एनडीए को छोड़ने और इंडिया गठबंधन के साथ आने के संबंध में कहा कि नीतीश कुमार शुरू से ही समाजवादी नेता रहे हैं और यदि एनडीए गठबंधन में वह अपने आप को असहज महसूस कर रहे हैं तो इंडिया गठबंधन के दरवाजे उनके लिए सदैव खुले हुए हैं. भाई वीरेंद्र ने कहा कि राजनीति में कोई स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता. परिस्थितियों के साथ समझौता किया जाता है. वहीं भाई वीरेंद्र ने बीपीएससी परीक्षा को लेकर कहा कि बीपीएससी परीक्षार्थियों के साथ मारपीट की घटना काफी निंदनीय है. हमारे नेता तेजस्वी यादव ने पूर्व से ही ऐलान कर दिया है कि यदि गलत तरीके से ली गई परीक्षा रद्द नहीं की जाती तो सड़कों से सदन तक आंदोलन किया जाएगा.

इसके अलावा गिरिराज सिंह के लालू यादव पर दिए बयान पर आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने पलटवार किया है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि भेड़ बकरी और मुर्गा मछली खाने वाले व्यक्ति आज लालू यादव पर उंगली उठा रहे हैं. उन्हें समझना होगा कि 7 जन्म लेकर भी वह लालू यादव की बराबरी नहीं कर सकते. लालू यादव का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.

Share:

डिजिटल अरेस्टिंग को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए बैनर लेकर सड़क पर आई पुलिस

Thu Dec 26 , 2024
इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में साइबर ठगों (Cyber Thugs) द्वारा डिजिटल अरेस्टिंग (Digital Arresting) के नाम पर की जा रही वारदातों को रोकने के लिए अब पुलिस (Police) ने और भी नए-नए प्रयोग करना शुरू कर दिए हैं. मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर (Indore) में पुलिस कर्मियों ने पैम्फ्लेट और बैनर (Pamphlets and […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved