img-fluid

बिहार में लगातार गिरते पुलों को लेकर उजागर हो गई नीतीश सरकार की लापरवाही – आरजेडी नेता तेजस्वी यादव

July 05, 2024


पटना । आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) ने कहा कि बिहार में लगातार गिरते पुलों को लेकर (Regarding continuously Falling Bridges in Bihar) नीतीश सरकार की लापरवाही (Nitish Government’s negligence) उजागर हो गई (Has been Exposed) । तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब से मुख्यमंत्री बने हैं तब से और अब तक ग्रामीण कार्य विभाग अगर केवल 18 महीने को छोड़ दिया जाए तो सारा वक्त जनता दल यूनाइटेड के पास रहा है। बिहार में लगातार एक दर्जन से ज्यादा पुल गिर चुके हैं और हम तो केवल 18 महीने सरकार में रहे हैं।


तेजस्वी ने कहा कि वह केवल 18 महीने मंत्री रहे। तब विभाग के पास पैसा ही नहीं था। 6 से 8 महीने विभाग में पैसा लाने में लगा। अब तक हम लोगों ने पुल सैंक्शन किए थे। हम लोगों के कार्यकाल का जो 18 महीने का लक्ष्य था, टेंडर प्रक्रिया में ही बीत गया। इसमें 18 महीने के अलावा 17 साल तक जनता दल यूनाइटेड के पास ग्रामीण विभाग रहा। यह सारे पुल वही गिर रहे हैं जो जनता दल यूनाइटेड के टाइम में बने थे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार का भी लगा हुआ है। एक इंजन अपराध में लगा हुआ है। यही डबल इंजन की सरकार है। बिहार में जो लोग पेपर लीक कर रहे हैं। जिन लोगों ने बेरोजगारी बढाई। जिन लोगों ने गरीबी बढ़ाई। जिन लोगों ने महंगाई बढ़ाई। जिन लोगों के कार्यकाल में पुल गिरा। आने वाले समय में जनता इनको सत्ता में नहीं लौटने देगी। विदेश में बैठकर पोस्ट करने का आरोप लगने पर तेजस्वी ने कहाकि यहां बैठकर वो पुल गिरा रहे हैं।

Share:

मध्य प्रदेश में जल जीवन मिशन में गड़बड़ी को लेकर बहिर्गमन किया कांग्रेस विधायकों ने

Fri Jul 5 , 2024
भोपाल । मध्य प्रदेश में (In Madhya Pradesh) जल जीवन मिशन में गड़बड़ी को लेकर (Over irregularities in Jal Jeevan Mission) कांग्रेस विधायकों (Congress MLAs) ने बहिर्गमन किया (Walk out) । मध्य प्रदेश विधानसभा में जल जीवन मिशन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों ने प्रश्नकाल के दौरान हंगामा किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved