img-fluid

बिहार में 12 पुल गिरने के बाद जागी नीतीश सरकार, अब लिया ये बड़ा एक्शन

July 05, 2024

पटना: बिहार (Bihar) में 12 पुल गिरने के मामले में बिहार सरकार (Bihar Government) ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में 15 इंजीनियर को निलंबित किया (15 engineers suspended) गया है. दो इंजीनियर से स्पष्टीकरण मांगा गया है, जिन इंजीनियर को सस्पेंड किया गया है, उसमें 4 ग्रामीण कार्य विभाग के और 11 जल संसाधन विभाग के हैं. 2 कार्यपालक अभियंता (Executive Engineer), 4 सहायक अभियंता (Assistant Engineer), 2 कनीय अभियंता (Junior Engineer) समेत 15 इंजीनियरों को सस्पेंड किया गया है. इसके साथ ही मातेश्वरी कंस्ट्रक्शन कंपनी पर भी गाज गिरी है. सरकार ने इसे ब्लैक लिस्ट कर दिया है.

जांच समिति द्वारा जल संसाधन विभाग को जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद यह एक्शन हुआ है.जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने कहा है कि जांच में इंजीनियर्स की लापरवाह और निगरानी को अप्रभावी पाया गया है. इसके कारण राज्य में कई छोटे पुल ढह गए. पुल गिरने की ये घटनाएं सीवान, सारण, मधुबनी, अररिया, पूर्वी चंपारण और किशनगंज जिले से सामने आई हैं.


पुल गिरने के मामले को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार राज्य सरकार पर हमले बोले रहे हैं. पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर शुक्रवार को भी उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोला. यादव ने सरकार और बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा,पुल निर्माण की स्वीकृति, टेंडर, शिलान्यास, उद्घाटन की तिथि जारी करें. सब हो जाएगा दूध का दूध और पानी हो जाएगा.

तेजस्वी ने कहा, बिहार में जो भी पुल गिर रहे हैं, वो सभी जेडीयू के पास विभाग रहते हुए बने थे. ये पुल इसीलिए गिर रहे हैं क्योंकि उनमें दबाकर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का खेल हुआ. यह सोचने वाली बात है कि जो जेडीयू नेता हम पर आरोप थोपने की कोशिश कर रहे हैं. आखिर इसकी वजह क्या है. कहीं अपना दामन बचाने की मंशा तो नहीं है?

आरजेडी नेता ने आगे कहा, लगातार पुल गिरने के अलावा नीट का पेपर लीक होना, हर परीक्षा का पेपर लीक होना, हर परीक्षा में धांधली-भ्रष्टाचार, लगातार जगह जगह दीवार गिरना, सड़क टूटना, एयरपोर्ट का ढह जाना… यह सब तथाकथित डबल इंजन की सरकार के भ्रष्टाचार को साफ जाहिर कर रहा है. सारण जिले में गुरुवार को एक और पुल गिरा था. इसको लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर सारण में पुल ढहने की यह तीसरी घटना है. इसके कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया गया है.गंडकी नदी पर बनयपुर प्रखंड में स्थित यह छोटा पुल सारण के कई गांवों को पड़ोसी सिवान जिले से जोड़ता था.

Share:

NEET Exam Case: पटना और गोधरा के केंद्रों पर हुई गड़बड़ी...NTA ने माना, सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा

Fri Jul 5 , 2024
नई दिल्ली: NTA ने NEET-UG परीक्षा रद्द करने का विरोध (Protest against cancellation of NEET-UG exam) करते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर (Affidavit filed in Supreme Court) किया है. इसमें एनटीए ने कहा है कि कथित गड़बड़ी केवल पटना और गोधरा केंद्रों (Patna and Godhra centres) में हुई थी और व्यक्तिगत उदाहरणों के आधार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved