पटना । बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सिकंदराबाद (Secunderabad) के भोईगुदा (Bhoiguda) में कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगने की घटना को में मजदूरों की मृत्यु (Death of Workers)पर दुख जताया है (Expressed Grief) । मुख्यमंत्री ने बिहार के मृतकों (Dead of Bihar) के परिजनों को दो-दो लाख रुपये (Rs. 2 lakh each) अनुग्रह अनुदान (Grant) देने की भी घोषणा की है (Announced) ।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में इस घटना को अत्यंत दुखद बताया है। उन्होंने हादसे में बिहार के मजदूरों की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुखद है।उन्होंने कबाड़ के गोदाम में आग लग जाने की घटना में बिहार के मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है।
इधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदना पीड़ित परिजनों के साथ है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को सिकंदराबाद के भोईगुदा इलाके की आईडीएच कॉलोनी स्थित एक कबाड़ गोदाम में आग लगने से 11 मजदूरों की मौत हो गई है। मृतक सभी बिहार के छपरा जिले के बताए जा रहे हैं। सभी मृतक मजदूरों की उम्र 23 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved