• img-fluid

    नीतीश व तेजस्वी में अब होगी आर-पार की लड़ाई, राजद शुरु करेगा करो या मरो आंदोलन

  • March 30, 2021

    पटना। राजद 23 मार्च के विधानसभा (Assembly) घेराव और उसके बाद बिहार विशेष सशस्‍त्र बल विधेयक का विरोध के दौरान सरकार की ओर से की गई कार्रवाई से नाराज है। राजद (RJD) इस पर अब एनडीए (NDA) के साथ दो-दो हाथ करने के मूड में है। राजद की नाराजगी पटना पुलिस (Police) की ओर से बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejaswi Yadav) तथा उनके भाई तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) सहित 22 आरजेडी नेताओं के खिलाफ हत्‍या की कोशिश का मुकदमा दर्ज करने को लेकर है। तेजस्‍वी यादव ने तो इसपर साफ कर दिया है कि वे इस मुकदमे में जमानत नहीं लेंगे, नीतीश कुमार उन्‍हें गिरफ्तार करा जेल भेजें।

    दरअसल, जिला प्रशासन ने राजद को 23 मार्च को कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन के तहत बिहार विधानसभा घेराव करने की अनुमति नहीं दी थी। इसके बावजूद आरजेडी के नेता-कार्यकर्ता आंदोलन के लिए सड़कों पर उतर गए थे। पुलिस ने जब उन्‍हें रोका तो जबरदस्‍त हंगामा हो गया। मारपीट व पथराव भी हुए। इसको रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था।

    करो या मरो’ वाले तेवर में तेज होगा आंदोलन
    राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि आंदोलनकारियों के खिलाफ बिहार सरकार हत्या की कोशिश सहित अन्‍य संगीन आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज कर रही है। हम इससे डरने वाले नहीं हैं। इस मुद्दे पर अब हम होली के बाद ‘करो या मरो’ जैसा आंदोलन करेंगे। बताते चलें कि राजद ने इसको लेकर महागठबंधन नेताओं के साथ राबड़ी देवी आवास पर बैठक कर अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है। महागठबंधन की बैठक में तय हुआ है कि सरकार के खिलाफ ‘करो या मरो’ वाले तेवर में आंदोलन और तेज किया जाएगा। आरजेडी नेता श्याम रजक, जगदानंद सिंह व अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भी तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि हम लोग भी कोर्ट में बेल कराने नहीं जाएंगे। सरकार उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजे।

    लोकतंत्र को लेकर राजद ने की टिप्पणी
    इस बैठक के बाद राजद ने सरकार के खिलाफ अपना आंदोलन और तेज कर दिया है। ट्वीट कर गुस्‍से का इजहार करते हुए ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ शीर्षक के साथ आरजेडी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मुख्यमंत्री ने विपक्ष के विधायकों को कमरे में बंद करवा, मोबाइल छिनवा गुंडे और पुलिस बुलवाकर विधानसभा में लात-जूतों, मुक्कों व डंडों से पिटवा कर घसीटवाया, लेकिन उनपर कोई मुकदमा नहीं किया गया। यह कानून- व्यवस्था व न्याय-व्यवस्था का मजाक है। हमारा लोकतंत्र ही मजाक बन गया है।

    विधानसभा सत्र में अपने प्रदर्शन से राजद खुश
    विधानसभा के बजट सत्र में राजद शुरू से ही हमलावर रहा। शराबबंदी के मुद्दे पर तेजस्वी यादव सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया। मंत्री राम सूरत राय ने इस पर अपनी सफाई भी दी, लेकिन विपक्ष उनके भाई की गिरफ्तारी के लिए अड़ा रहा। सदन के अंदर और बाहर हंगामा किया और सदन नहीं चलने दिया। आरोपी के भाई और सरकार के मंत्री आक्रोशित होकर पटना के गांधी मैदान में फरिया लेने तक की बात कही। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि विपक्ष के बिहार विशेष सशस्‍त्र बल विधेयक पर विरोध ने विधानसभा में एक नया इतिहास लिख दिया। यही कारण है कि राजद सरकार के काम काज पर और आक्रमक आंदोलन करने की तैयारी कर रहा है। इसी कड़ी में पार्टी की ओर अब करो या मरो आनंदोलन शुरु करने का फैसला लिया गया है।

    Share:

    Sara Ali Khan के 'बैकलेस' चोली पर फैंस हुए कंफ्यूज

    Tue Mar 30 , 2021
    सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने मनीष मल्होत्रा के खूबसूरत ट्रडिशनल आउटफिट (Manish Malhotra’s beautiful traditional outfit) में फोटोशूट करवाया है। वैसे सारा अली खान अपनी नई-नई ड्रेस को लेकर आए दिन मीडिया में सुर्खिया बटोरती रहती है, लेकिन इस आर उन्‍होंने ऐसी ड्रेस पहनी कि लोग कंफ्यूज हो गए। बता दें कि सारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved