सिलीगुड़ी: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी (Siliguri in West Bengal) में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बीमार हो गए. हालांकि, कुछ देर बाद वे ठीक हो गए और अपनी कार से रवाना हो गए. बीजेपी के विधायक नीरज जिम्पा (BJP MLA Neeraj Zimpa) ने कहा कि गडकरी की तबीयत बाद में ठीक हो गई और वह अपनी कार से रवाना हो गए. जिम्पा ने कहा, “कार्यक्रम खत्म होने के बाद गडकरी ने बेचैनी की शिकायत की.
डॉक्टरों ने मंच के पीछे ले जाकर उनकी स्वास्थ्य जांच की. बाद में वह अपनी कार में सवार होकर रवाना हो गए.” गडकरी के स्वास्थ्य के बारे में फिलहाल विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. पश्चिम बंगाल के दौरे पर आए गडकरी ने सिलीगुड़ी में 1,206 करोड़ रुपये की तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved