• img-fluid

    नितिन गडकरी का ऐलान: भारत पांच साल में इस मामले में अमेरिका की बराबरी करेगा

  • December 20, 2023

    तिरुवनंतपुरम। सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari) कहा है कि भारत (India) आने वाले समय में सडक़ों के मामले में अमेरिका की बराबरी कर लेगा। भारत का लक्ष्य अगले पांच साल में अपने सडक़ बुनियादी ढांचे को अमेरिका (America) के बराबर करने का है। उन्होंने कहा कि एक व्यापक रणनीति के तहत सरकार महानगरों () की भीड़ को कम करने, यात्रा के समय को घटाने और सडक़ दुर्घटनाओं (Road Accidents,) में कमी लाने के लिए काम कर रही है।

    यहां एक साक्षात्कार में गडकरी ने बताया कि पिछले नौ साल में उनके मंत्रालय ने 50 लाख करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाएं आवंटित की हैं और मौजूदा नीतियों को बेहतर कर अनुबंध मंजूरी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया है। किसी भी ठेकेदार को अनुबंध की मंजूरी के लिए मेरे पास आने की जरूरत नहीं है। हम पारदर्शी, समयबद्ध, परिणामोन्मुख और गुणवत्ता के प्रति जागरूक हैं और तेजी से निर्णय लेते हैं। हम मंत्रालय, ठेकेदारों और बैंकरों को एक परिवार मानते हैं। उन्होंने कहा कि हम अच्छे काम को प्रोत्साहित करते हैं और यही कारण है कि हमारे पास सात विश्व रिकॉर्ड हैं। यह मंत्रालय की बड़ी उपलब्धि है। मुझे विश्वास है कि पांच साल बाद हमारा सडक़ बुनियादी ढांचा अमेरिका के बराबर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे का भविष्योन्मुखी विकास देश की जरूरत है। भारत को घरेलू और विदेशी दोनों स्रोतों से पूंजी निवेश आकर्षित करने के लिए मजबूत बुनियादी ढांचे की जरूरत है। इससे गरीबी दूर होगी और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। लोग भारत के साथ काम करने में अधिक रुचि रखते हैं

    



    – चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर
    देश के वाहन क्षेत्र का जिक्र करते हुए गडकरी ने कहा कि भारत का वाहन उद्योग हाल में जापान को पीछे छोडक़र चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। हमारा उद्योग 7.5 लाख करोड़ रुपए का है और राज्यों और केंद्र सरकार को अधिकतम माल एवं सेवा कर (जीएसटी) इसी क्षेत्र से मिलता है। अबतक इस उद्योग ने 4.5 करोड़ नौकरियां पैदा की हैं। मेरा सपना अगले पांच साल में देश के वाहन उद्योग के आकार को दोगुना कर 15 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचाने का है। हम हर क्षेत्र में प्रगति कर रहे हैं। हम पहले से ही सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं और लोग भारत के साथ काम करने में अधिक रुचि रखते हैं। उन्होंने जीवाश्म ईंधन की खपत को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक और फ्लेक्स ईंधन वाहनों को पेश करने की भी वकालत की।

    Share:

    लोकतंत्र के मंदिर को श्मशान में तब्दील कर दिया भाजपा ने - सांसद संजय राउत

    Wed Dec 20 , 2023
    नई दिल्ली । शिवसेना (यूबीटी) सांसद (Shivsena (UBT) MP) संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि भाजपा (BJP) ने लोकतंत्र के मंदिर को (Temple of Democracy) श्मशान में (Into Crematorium) तब्दील कर दिया (Has Converted) । संजय राउत ने बुधवार को भाजपा पर संसद को, जिसे उन्होंने “लोकतंत्र का मंदिर” कहा था, श्मशान में तब्दील […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved