img-fluid

इंदौर में आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस में ऑनलाइन शामिल हुए नितिन गडकरी ने दी जानकारी, देशभर के विशेषज्ञ-निवेशक कचरा प्रबंधन पर मंथन के लिए जुटे

March 18, 2023

  • अब वेस्ट मटेरियल से भी बनेगी रोड… मंत्रालय कर रहा है निगमों से खरीदी

इंदौर। अभी प्लास्टिक और सीमेंट फैक्ट्रियों से निकलने वाली फ्लाईएश का इस्तेमाल रोड निर्माण में किया जा रहा है, जिससे मजबूती भी अधिक रहती है, वहीं अब सड़क मंत्रालय निगमों से सेग्रिगेटेड वेस्ट रॉ मटेरियल की खरीदी भी कर रहा है, जिसका इस्तेमाल भी रोड निर्माण में किया जाएगा और इससे वेस्ट मैनेजमेंट को भी नई दशा और दिशा मिलेगी। उक्त जानकारी इंदौर में आयोजित दो दिवसीय सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की नेशनल कॉन्फ्रेंस में ऑनलाइन शामिल हुए केन्द्रीय परिवहन भूतल मंत्री नितिन गडकरी ने दी।

हालांकि इंदौर नगर निगम अपने हर तरह के कचरे का इस्तेमाल कर रहा है। खाद, डीजल बनाने से लेकर बिजली सहित अन्य सफल प्रयोग किए गए। देवगुराड़िया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर निगम ने देश का पहला गोवर्धन प्लांट भी लगाया, जहां कचरे से सीएनजी बनाई जा रही है। यानी कचरे से कमाई करने वाला इंदौर नगर निगम देश में अग्रणी है और यही कारण है कि 6 बार लगातार स्वच्छता में भी पहले पायदान पर मौजूद है। अब वेस्ट मैनेजमेंट की चुनौतियों के लिए पीपीपी मॉडल लाए जाने की जरूरत केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने बताई है।


इंदौर में आयोजित कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ गडकरी ने वर्चुअली किया। बिल्डिंग द फ्यूचर ऑफ वेस्ट मैनेजमेंट एंड रीसाइक्लिंग इंडिया विषय पर आयोजित इस नेशनल कॉन्फ्रेंस में देशभर के एक्सपर्ट, उद्योगपति और अन्य जानकार शामिल हुए हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नेशनल सॉलिड वेस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अमिया साहू तथा उपाध्यक्ष संदीप पटेल भी मौजूद रहे। गडकरी ने कहा कि सॉलिड वेस्ट और लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट बड़ी चुनौतियां हैं। यह सेक्टर फंड की कमी से भी जूझ रहा है। ऐसे में इस सेक्टर में प्रायवेट इंवेस्टमेंट के लिए इनोवेटिव पीपीपी मॉडल लाना जरूरी है।

सड़क निर्माण के प्रोजेक्ट में सरकार एचएएम मॉडल लाई है। इसी तरह के मॉडल की जरूरत वेस्ट मैनेजमेंट में भी है। उन्होंने कहा कि इनोवेटिव पीपीपी मॉडल से वेस्ट से वेल्थ भी जनरेट होगी। इसके लिए इस प्रोजेक्ट में प्रुवन टैक्नोलॉजी कच्चे माल की उपलब्धता, इकोनामिक वायेबिलिटी और मार्केटिबिलिटी जरूरी है। वर्तमान में सड़क बनाने के लिए सड़क मंत्रालय नगर निगमों से सेग्रिगेटेड वेस्ट रॉ-मटेरियल खरीद रहा है। इससे वेस्ट मैनेजमेंट को नई दशा और दिशा मिलेगी।

इस कांफ्रेंस मे देशभर से इंडस्ट्री एक्सपर्ट, उद्योगपति और इस सेक्टर के प्रमुख हस्तियां आई हैं, जिन्होंने इस फील्ड में अपनी सफलता, चुनौतियों और हल पर बात की। कार्बन क्रेडिट, ई एस जी, प्लास्टिक वेस्ट, बायो वेस्ट तथा इनोवेशन और टेक्नोलॉजी पर बात की। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान कॉफी विद एक्सपर्ट नाम से सत्र आयोजित किए गए। पहले सत्र में फ्री सस्टेनेबिलिटी के सीईओ मसूद मलिक, साहस जीरो वेस्ट के सीईओ विलियम रोडरिगस, आईआईडब्ल्यू एम के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बिनिशा पी, एवर इनवायरो के सीईओ बशीर अहमद शिराजी ने अपने विचार व्यक्त किए। कांफ्रेंस के आज दूसरे दिन सभी एक्सपर्ट वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की विजिट करेंगे।

Share:

विज्ञापनों से भी करोड़ों की कमाई करते हैं ये साउथ सुपरस्टार्स, बॉलीवुड सितारों को भी छोड़ा पीछे

Sat Mar 18 , 2023
मुंबई। साउथ सुपरस्टार्स की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। साउथ सेलेब्स को उनकी फिल्मों के लिए देश-विदेश में बहुत प्यार मिल रहा है। वे अपनी फिल्म के लिए करोड़ों रुपये की फीस लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वे विज्ञापन से भी मोटी कमाई करते हैं। आज हम आपको बताने जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved