img-fluid

हाइड्रोजन से चलने वाली कार खरीदने वाले नितिन गडकरी, ये भी किया ऐलान

November 23, 2021

नई दिल्ली। देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electrical Vehicle) पॉलिसी लाने के बाद अब सरकार हाइड्रोजन (Hydrogen Fuel) पर फोकस करने जा रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari) ने सोमवार को इस संबंध में बड़ी घोषणा की.
नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) उद्योग संगठन इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) के एक कार्यक्रम को वर्चुअल तरीके से संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने के पक्ष में है. इसके अलावा सरकार एथनॉल, बायो-एलएनजी एवं ग्रीन हाइड्रोजन जैसे वैकल्पिक ईंधनों का इस्तेमाल भी बढ़ाना चाहती है. उन्होंने ग्रीन हाइड्रोजन को भविष्य का ईंधन बताते हुए कहा,‘मैं खुद अगले महीने एक ऐसी कार खरीदने वाला हूं जो हाइड्रोजन (Hydrogen Fuel) से चलेगी.’



उन्होंने कहा कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ वैकल्पिक ईंधन को भी बढ़ावा दे रही है लेकिन परंपरागत इंजन वाले वाहनों का रजिस्ट्रेशन बंद नहीं किया जाएगा. नितिन गडकरी ने कहा,‘मुझे लगता है कि हमें कुछ भी अनिवार्य करने की जरूरत नहीं है.’ उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों (Electrical Vehicle) को लोग पसंद कर रहे हैं और इन वाहनों की बिक्री भी बढ़ी है.
गडकरी (Nitin Gadkari) ने बताया कि ई-वाहनों के विकास में करीब 250 स्टार्टअप लगे हुए हैं और आगे चलकर इलेक्ट्रिक वाहनों (Electrical Vehicle) की लागत में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि वे विमानों में इस्तेमाल होने वाले ईंधन एटीएफ में भी 50 प्रतिशत एथनॉल के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं.

Share:

तत्‍काल करें ये काम, सफलता पाने में आ रहीं समस्‍याएं हो जाएंगी दूर

Tue Nov 23 , 2021
नई दिल्‍ली। विध्‍नहर्ता गणपति अपने भक्‍त के सारे संकट हरने वाले हैं. खासतौर पर संकष्‍टी चतुर्थी (Sankasti Chaturthi) के दिन की गई गणेश पूजा (Ganesh Puja) तो उनकी कृपा पाने का सबसे आसान तरीका है. उस पर अंगारकी चतुर्थी (Angarki Chaturthi) को तो हिंदू धर्म (Hindu Religion) में बेहद अहम माना गया है. जब संकष्‍टी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved