नई दिल्ली। देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electrical Vehicle) पॉलिसी लाने के बाद अब सरकार हाइड्रोजन (Hydrogen Fuel) पर फोकस करने जा रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari) ने सोमवार को इस संबंध में बड़ी घोषणा की.
नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) उद्योग संगठन इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) के एक कार्यक्रम को वर्चुअल तरीके से संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने के पक्ष में है. इसके अलावा सरकार एथनॉल, बायो-एलएनजी एवं ग्रीन हाइड्रोजन जैसे वैकल्पिक ईंधनों का इस्तेमाल भी बढ़ाना चाहती है. उन्होंने ग्रीन हाइड्रोजन को भविष्य का ईंधन बताते हुए कहा,‘मैं खुद अगले महीने एक ऐसी कार खरीदने वाला हूं जो हाइड्रोजन (Hydrogen Fuel) से चलेगी.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved