• img-fluid

    इलेक्ट्रिक वाहनों की सुरक्षा को लेकर नितिन गडकरी ने दी चेतावनी

  • April 26, 2022

    नई दिल्ली: सड़कों पर धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन इसके साथ ही इनमें आग लगने की खबरों में भी इजाफा हो रहा है. आए दिन इलेक्ट्रिक वाहनों में (Electric Bike) आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं जिसकी वजह से यूजर्स ही नहीं, बल्कि अब सरकार भी परेशान है. वहीं इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों (electric two wheelers) में हाल में आग लगने की घटनाओं के बीच (Electric Car) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Highways Minister Nitin Gadkari) ने मंगलवार को कंपनियों से गड़बड़ी वाले वाहनों को वापस मंगाने को लेकर तुरंत कदम उठाने का आग्रह किया है.

    उन्होंने कहा कि जब मार्च, अप्रैल और मई के महीनों में तापमान बढ़ता है तो ईवी बैटरी में कुछ समस्या होती है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने यह भी स्वीकार किया कि देश का ईवी उद्योग “अभी शुरू हुआ है” और इस बात पर जोर दिया कि सरकार कोई बाधा नहीं डालना चाहती. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सरकार के लिए पहली प्राथमिकता सुरक्षा (priority security) है. गडकरी ने यहां रायसीना डायलॉग में कहा, “लेकिन सुरक्षा सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है और मानव जीवन के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है.” उनकी टिप्पणी इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) में आग लगने की कई घटनाओं और इस वजह से लोगों की मौत व गंभीर चोटों की पृष्ठभूमि के मद्देनजर काफी अहम है.


    एक संवाद सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दोहराया कि कंपनियां वाहनों के सभी दोषपूर्ण बैचों को तुरंत वापस बुलाने के लिए आगे की कार्रवाई कर सकती हैं. उन्होंने कहा, “मार्च-अप्रैल-मई में तापमान बढ़ता है, फिर बैटरी (ईवीएस की) में कुछ समस्या होती है. मुझे लगता है कि यह (बिजली के दोपहिया वाहनों में आग लग रही है) तापमान की समस्या है.” सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को लोकप्रिय बनाना चाहती है.

    गडकरी ने जोर देते हुए कहा, “हम समझते हैं कि ईवी उद्योग अभी शुरू हुआ है. हम कोई बाधा नहीं डालना चाहते. लेकिन सुरक्षा सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है और मानव जीवन के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है.” पिछले हफ्ते केंद्रीय मंत्री ने इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) में आग लगने की कई घटनाओं को देखते हुए ईवी निर्माताओं को कहा था कि वे तत्काल अपने खराब वाहनों को वापस लें.

    गडकरी ने 21 अप्रैल को ट्वीट करके कहा कि दोपहिया ईवी को लेकर कई हादसे हुये हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोगों की इन हादसों में जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि अगर यह पाया जाता है कि ईवी निर्माता कंपनी ने अपनी तरफ से कोई कोताही बरती है तो उन पर भारी जुर्माना लगाया जायेगा और उन्हें सभी वाहनों को वापस लेने का आदेश भी दिया जायेगा.

    Share:

    डीसीजीआई ने 6-12 साल के बच्चों के लिए कोवैक्सीन को दी मंजूरी

    Tue Apr 26 , 2022
    नई दिल्ली । भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने मंगलवार को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) को 6-12 साल की उम्र के बच्चों (Children of 6-12 Age Group) के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (EUA) को मंजूरी दे दी (Approves) । एक सूत्र ने कहा कि डीजीसीआई ने वैक्सीन निर्माता को प्रतिकूल घटना पर डेटा सहित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved